Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Royal Enfield की मोटरसाइकिल को खरीदना हुआ आसान, Flipkart पर पांच शहरों में मिलेंगे ये पांच मॉडल

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 11:00 AM (IST)

    Royal Enfield Motorcycle भारत की प्रमुख दो पहिया वाहन निर्माताओं में शामिल रॉयल एनफील्‍ड की मोटरसाइकिल कों खरीदना अब पहले से ज्‍यादा आसान हो गया है। निर्माता की ओर से ऑनलाइन प्‍लेटफॉर्म Flipkart पर अपनी मोटरसाइकिल को बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाया है। किस तारीख से किन शहरों में रॉयल एनफील्‍ड की कौन सी मोटरसाइकिल को ऑनलाइन खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    रॉयल एनफील्‍ड की किन मोटरसाइकिल को ऑनलाइन उपलब्‍ध करवाया गया है।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत में हर महीने लाखों की संख्‍या में दो पहिया वाहनों की बिक्री की जाती है। देश की प्रमुख दो पहिया वाहन निर्माताओं में शामिल Royal Enfield की ओर से भी कई उत्‍पादों को बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाया जाता है। अब निर्माता की कई मोटरसाइकिल ऑनलाइन प्‍लेटफॉर्म Flipkart पर भी उपलब्‍ध होंगी। इनको कब से किन शहरों में बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाया जाएगा। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑनलाइन मिलेंगी Royal Enfield की मोटरसाइकिल

    रॉयल एनफील्‍ड की ओर से जानकारी दी गई है कि उनकी मोटरसाइकिल को ऑनलाइन बिक्री के लिए Flipkart पर उपलब्‍ध करवाया जाएगा। निर्माता की कई मोटरसाइकिल ऑनलाइन बिक्री के लिए उपलब्‍ध होंगी।

    किन मोटरसाइकिल की होगी बिक्री

    जानकारी के मुताबिक 350 सीसी तक की क्षमता वाली कुल पांच मोटरसा‍इकिल को शुरू में बिक्री के लिए ऑनलाइन उपलब्‍ध करवाया जा रहा है। जिनमें Hunter 350, Classic 350, Bullet 350, Meteor 350 और Goan Classic 350 शामिल हैं।

    कब से शुरू होगी बिक्री

    निर्माता की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक रॉयल एनफील्‍ड की इन पांच मोटरसाइकिल को 22 सितंबर से Flipkart पर बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाया जाएगा।

    किन शहरों में होंगी उपलब्‍ध

    रॉयल एनफील्‍ड शुरू में इन पांच मोटरसाइकिल को देश के कुछ ही शहरों में ऑनलाइन बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाएगी। इनमें बेंगलुरू, गुरूग्राम, कोलकाता, लखनऊ और मुंबई शामिल हैं। इन शहरों में मोटरसाइकिल को बुक करवाने के बाद डिलीवरी और बाद की मेंटेनेंस के लिए डीलरशिप से सहायता मिलेगी।

    अधिकारियों ने कही यह बात

    रॉयल एनफील्‍ड के सीईओ बी गोविंदराजन ने कहा कि रॉयल एनफील्ड में, हमारा मिशन हमेशा शुद्ध मोटरसाइकिलिंग अनुभव को अधिक सवारों के लिए सुलभ बनाना रहा है। फ्लिपकार्ट के साथ साझेदारी करने से हमें आज के डिजिटल-प्रथम ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने का मौका मिलता है, जहां उन्हें ऑनलाइन मोटरसाइकिलों को एक्सप्लोर करने और खरीदने के लिए एक सरल, सुविधाजनक तरीका चाहिए होता है। वर्तमान में पांच शहरों में उपलब्ध है, और जल्द ही और भी शहरों में आने वाला है, हम खरीद यात्रा में लचीलापन और सुविधा प्रदान कर रहे हैं, जबकि यह सुनिश्चित करते हुए कि हमारे अधिकृत डीलर भागीदारों के माध्यम से अंतिम हैंडओवर अनुभव को व्यक्तिगत, सहज और रॉयल एनफील्ड के प्रति सच्चा बनाए रखता है।

    यह भी पढ़ें- ब्रिटिश सेना के बेड़े में शामिल होगी Royal Enfield Himalayan 450, सैनिकों के ट्रेनिंग के लिए होगी इस्तेमाल