Royal Enfield Meteor 350 vs Classic 350: जानें दोनों Bikes में क्या है अंतर?
Royal Enfield ने हाल ही में 2025 Meteor 350 को नए रंग और अपडेटेड फीचर्स के साथ लॉन्च किया है जिसकी शुरुआती कीमत 195762 रुपये है। Royal Enfield Meteor 350 और Classic 350 दोनों में 349cc का इंजन है लेकिन Meteor 350 हाईवे क्रूजिंग के लिए बेहतर है जबकि Classic 350 आरामदायक राइडिंग के लिए। Meteor 350 में स्लिप-और-असिस्ट क्लच भी है।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Royal Enfield ने हाल ही में 2025 Meteor 350 को नए कलर और अपडेटेड फीचर्स के साथ लॉन्च किया है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1,95,762 रुपये है। इसकी कीमत Royal Enfield Classic 350 के काफी करीब है। इसे देखते हुए हम यहां पर आपको रॉयल एनफील्ड की इन दोनों मोटरसाइकिल के टॉप वेरिएंट्स के बीच के प्रमुख अंतर को बता रहे हैं।
1. Royal Enfield Meteor 350 vs Classic 350: इंजन
फीचर | Royal Enfield Meteor 350 | Royal Enfield Classic 350 |
---|---|---|
डिजाइन | एक रेट्रो-स्टाइल क्रूजर बाइक, जिसमें टियर-ड्रॉप फ्यूल टैंक, गोल LED हेडलाइट और लंबी विंडस्क्रीन है। | एक आइकॉनिक रेट्रो-स्टाइल रोडस्टर, जिसमें सपाट फ्यूल टैंक और सिंगल-सीटर डिजाइन है। |
इंजन | 349cc का J-सीरीज, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन (20.2PS पावर, 27Nm टॉर्क)। इसमें स्लिप-और-असिस्ट क्लच है और इसे हाईवे क्रूज़िंग के लिए ट्यून किया गया है। | 349cc का J-सीरीज, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन (20.2PS पावर, 27Nm टॉर्क)। इसमें साधारण क्लच है और इसे आरामदायक राइड के लिए ट्यून किया गया है। |
अंडरपिनिंग्स | 19-इंच फ्रंट और 17-इंच रियर अलॉय व्हील, ट्यूबलेस टायर। कर्ब वेट 191kg, सीट की ऊंचाई 765mm। | 19-इंच फ्रंट और 18-इंच रियर स्पोक्ड व्हील, ट्यूब वाले टायर। कर्ब वेट 194kg, सीट की ऊंचाई 805mm। |
फीचर्स | सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर (एनालॉग स्पीडोमीटर + डिजिटल डिस्प्ले) और Tripper नेविगेशन पॉड। इसमें USB टाइप-C पोर्ट और एडजस्टेबल क्लच-ब्रेक लीवर भी हैं। | स्टैंडअलोन एनालॉग स्पीडोमीटर और नीचे चौकोर डिजिटल डिस्प्ले। Tripper नेविगेशन भी है। इसमें भी USB टाइप-C पोर्ट और एडजस्टेबल क्लच-ब्रेक लीवर हैं। |
कीमत | टॉप वेरिएंट (Supernova) की कीमत ₹2,15,883 (एक्स-शोरूम) है। | टॉप वेरिएंट (Emerald) की कीमत ₹2,34,972 (एक्स-शोरूम) है। |
इन दोनों ही मोटरसाइकिल में 349cc का J-सीरीज, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है। यह इंजन 20.2PS की पावर और 27Nm का टॉर्क जनरेट करता है। दोनों में ही 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया जाता है। हालांकि, Meteor 350 में अब स्लिप-और-असिस्ट क्लच है, जो ट्रैफिक में राइडिंग को आसान बनाता है। Meteor 350 को हाईवे क्रूजिंग के लिए थोड़ा अलग तरह से ट्यून किया गया है, जबकि Classic 350 की ट्यूनिंग ज्यादा आरामदायक है ।
2. Royal Enfield Meteor 350 vs Classic 350: डिजाइन
- Royal Enfield Meteor 350 एक रेट्रो-स्टाइल क्रूजर बाइक है, जिसमें टियर-ड्रॉप फ्यूल टैंक, गोल LED हेडलाइट और एक लंबी विंडस्क्रीन दी गई है। इसके टॉप वेरिएंट, Supernova में Supernova Black पेंट स्कीम मिलती है।
- Royal Enfield Classic 350 एक आइकॉनिक रेट्रो-स्टाइल रोडस्टर मोटरसाइकिल है। इसमें भी गोल LED हेडलाइट और फ्यूल टैंक ज्यादा सपाट मिलता है। इसमें सिंगल-सीटर डिजाइन दिया गया है, जिसमें जरूरत के अनुसार पीछे की सीट लगाई या हटाई जा सकती है। इसका पीशूटर एग्जॉस्ट भी क्रोम फिनिश में आता है।
3. Meteor 350 vs Classic 350: अंडरपिनिंग्स
- Royal Enfield Meteor 350 में 41mm का टेलीस्कोपिक फोर्क और 6-स्टेप प्रीलोड-एडजस्टेबल ट्विन रियर शॉक एब्जॉर्बर दिया गया है। इसमें 19-इंच का फ्रंट और 17-इंच का रियर अलॉय व्हील दिया गया है। इसका कर्ब वेट 191kg, ग्राउंड क्लीयरेंस 170mm और सीट की ऊंचाई 765mm है । इसका फ्यूल टैंक 15-लीटर का मिलता है।
- Royal Enfield Meteor 350 में भी वही 41mm का टेलीस्कोपिक फोर्क और 6-स्टेप प्रीलोड-एडजस्टेबल ट्विन रियर शॉक एब्जॉर्बर को दिया गया है। इसमें 19-इंच का स्पोक्ड फ्रंट व्हील और 18-इंच का स्पोक्ड रियर व्हील दिए जाते हैं। इसका कर्ब वेट 194kg है , सीट की ऊंचाई 805mm और फ्यूल टैंक 13-लीटर का मिलता है।
4. Royal Enfield Meteor 350 vs Classic 350: फीचर्स
- Royal Enfield Meteor 350 में एक गोल, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जिसमें एनालॉग स्पीडोमीटर और एक डिजिटल इनसेट मिलता है। इसमें Tripper पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के दाईं ओर है ।
- Royal Enfield Meteor 350 में एक स्टैंडअलोन एनालॉग स्पीडोमीटर दिया गया है, जिसके नीचे एक चौकोर डिजिटल डिस्प्ले है। इसका Tripper नेविगेशन डिस्प्ले भी दाईं ओर है । दोनों बाइक्स में USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट और एडजस्टेबल क्लच और ब्रेक लीवर भी मिलता हैं ।
5. Royal Enfield Meteor 350 vs Classic 350: कीमत
Royal Enfield Meteor 350 के टॉप वेरिएंट Supernova की एक्स-शोरूम कीमत 2.16 लाख रुपये है, जबकि Royal Enfield Meteor 350 के टॉप वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 2.35 लाख रुपये है। Meteor 350 क्रूजर बाइक की तलाश करने वालों के लिए ज्यादा वैल्यू-फॉर-मनी है। वहीं, Classic 350 के साथ आपको रेट्रो-स्टाइल नॉस्टैल्जिया का अनुभव मिलता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।