Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Porsche Mission X से उठा पर्दा, कंपनी ने 75 साल पूरे होन पर पेश किया इलेक्ट्रिक हाइपरकार कॉन्सेप्ट

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi Chaturvedi
    Updated: Fri, 09 Jun 2023 06:57 PM (IST)

    Porsche Mission X unveiled 75 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए अपनी नई कॉन्सेप्ट कार को पेश किया है। इसे मिशन एक्स कॉन्सेप्ट कहा जाता है। पोर्श मिशन एक्स कॉन्सेप्ट में लो-स्लंग डिजाइन है।(जागरण फोटो)

    Hero Image
    company presents electric hypercar concept on completion of 75 years

    नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। जब भी स्टाइलिश और लग्जरी कारों की बात होती है तो पोर्श का नाम जरूर याद आता है। पोर्श ने पोर्श स्पोर्ट्स कारों के 75 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए अपनी नई कॉन्सेप्ट कार को पेश किया है। इसे मिशन एक्स कॉन्सेप्ट कहा जाता है। इसे आने वाले समय में स्पोर्ट्स कार के रूप में देखा जा सकता है। मिशन एक्स एक पूरे-इलेक्ट्रिक पावरट्रेन  के साथ आती है। अब तक, पोर्शे ने यह खुलासा नहीं किया है कि मिशन एक्स में प्रोडक्शन करेगा या नहीं। पोर्श मिशन एक्स कॉन्सेप्ट में लो-स्लंग डिजाइन है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार का डिजाइन काफी शानदार

    डिजाइन की बात करें तो , मिशन एक्स कुछ पुराने पोर्श हाइपर कार्स जैसे 959, कैरेरा जीटी और 918 स्पाइडर के समान्य ही दिखती है। वर्टीकल स्टैक्ड एलईडी हेडलैम्प्स और एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप्स के साथ फ्रंट काफी नीचे है जो कार को ओवरहीटिंग से बचाता है।

    यह सिर्फ 47.2 इंच लंबी है

    पोर्शे ने अपने लो-स्लंग बॉडी डिजाइन को बरकरार रखा है। जिसके कारण यह सिर्फ 47.2 इंच लंबी है। वाहन निर्माता कंपनी ने मैंस-शैली के दरवाजों का इस्तेमाल किया है। जो आगे और ऊपर की ओर ओपन होता है। वहीं इस प्रकार के दरवाजे का इस्तेमाल पोर्श 917 में  किया गया था।

    डाइमेंशन

    केबिन के चारों ओर विंडशील्ड कर्व्स और व्हील आर्च काफी प्रमुख हैं। इसके अलावा फ्रंट में 20 इंच और रियर में 21 इंच के व्हील दिया गया है। एरोडायनामिक्स की बात करें तो रियर एक्सल में लगभग एयरो ब्लेड लगा हुआ  है, जिन्हें ब्रेक की बेहतर कूलिंग के लिए टर्बाइन की तरह डिजाइन किया गया  है। डाइमेंशन के रूप में पोर्श मिशन एक्स कॉन्सेप्ट की लंबाई 4.5 मीटर, चौड़ाई 2 मीटर है और इसका व्हीलबेस 2.73 मीटर है। डाइमेंशन के मामले में Carrera GT और 918 Spyder के काफी करीब हैं।