Porsche ने अपनी लग्जरी कार के लिए खास तैयार की है ये घड़ी, कीमत इतनी कि खरीद सकते हैं नई गाड़ी
पोर्श डिजाइन क्रोनोग्राफ 718 स्पाइडर आरएस में टाइटेनियम का इस्तेमाल किया गया है। जो वजन में काफी हल्का है लुक में काफी शानदार है। ग्राहक इसको अपने सुविधा और पसंद के हिसाब से कस्टमाइज करवा सकते हैं। (जागरण फोटो)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। लग्जरी लाइफस्टाइल की लिए लोग क्या कुछ नहीं करते हैं। इन्हीं लाइफस्टाइल को बढ़ाने के लिए कंपनियां एक से बढ़कर एक लग्जरी कार लॉन्च करती रहती हैं। Porsche ने अपनी लग्जरी कार 718 Spyder RS के लिए एक खास घड़ी लॉन्च किया है, जिसमें कई खासियत हैं। इस स्पेशल एडिशन वॉच का नाम Chronograph 718 Spyder RS है। इसे केवल इस लग्जरी कार को खरीदने वालों को ही ऑफर किया जाएगा।
Chronograph 718 Spyder RS
क्रोनोग्राफ 718 स्पाइडर आरएस एक सीमित-संस्करण वाली घड़ी है, जिसे स्विटजरलैंड के सोलोथर्न में हाथ से बनाया गया है और इसे केवल ऑटोमोबाइल खरीदारों को बेचा जाएगा। पोर्श डिजाइन क्रोनोग्राफ 718 स्पाइडर आरएस में टाइटेनियम का इस्तेमाल किया गया है। जो वजन में काफी हल्का है लुक में काफी शानदार है। ग्राहक इसको अपने सुविधा और पसंद के हिसाब से कस्टमाइज करवा सकते हैं। ये वॉच दिखने में आपको गाड़ी की डिजिटल इंस्ट्रूमेशन लगेगी। इसमें एंटी रिफ्लेक्टिव ग्लेयर कोटिंग से लैस कॉर्बन 'RS' डॉयल और ब्लैक 'GT' डॉयल मिल जाता है, जिसमें कुल 7 लेयर्स हैं।
कीमत
कीमत की बात करें तो Porsche Chronograph 718 Spyder RS की कीमत 7 लाख 23 हजार रुपये तय की गई है।
'फेस्टिवल ऑफ ड्रीम्स'
साल के शुरूआत में पोर्श इंडिया ने मुंबई में आयोजित अपने 'फेस्टिवल ऑफ ड्रीम्स' कार्यक्रम में पोर्श इंडिया भारत में पहली 718 GT4 RS लेकर आ गई है। इस कार में 4-लीटर फ्लैट-सिक्स एस्पिरेटेड इंजन मिलता है जो 315 किमी प्रति घंटे की स्पीड के साथ 493 hp और 450 Nm का टार्क जनरेट करता है।
कितनी है गाड़ी की कीमत?
इसका वजन मानक 718 जीटी4 वेरिएंट की तुलना में 35 किलोग्राम हल्का है और इसमें बेहतर ट्रैक प्रदर्शन के लिए मैन्युअल रूप से समायोज्य फ्रंट स्प्लिटर और रियर स्पॉइलर है। यह जीटी4 आरएस पहली 718 है जिसमें पहियों पर पोर्श का सिंगल-लॉक लगा है और ब्रेकिंग के लिए आगे 408 मिमी डिस्क और पीछे 380 मिमी डिस्क मिलती है। जबकि इस स्पोर्ट्स कार की कीमत 2.53 करोड़ रुपये के एक्स-शोरूम से शुरू होकर 3.2 करोड़ रुपये के करीब तक है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।