Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Porsche Cayenne facelift हुई लॉन्च, मात्र 3.3 सेकेंड में पकड़ती है 100 की रफ्तार

    By Atul YadavEdited By: Atul Yadav
    Updated: Sat, 22 Apr 2023 09:57 AM (IST)

    अन्य बदलावों में टायकन जैसा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर एक नया स्टीयरिंग व्हील एक डैश-माउंटेड ड्राइव सेलेक्टर और एक नया डिजाइन किया गया सेंट्रल कंसोल शामिल है। स्क्रीन डैशबोर्ड काफी स्मूथ तरीके से काम करता है। (जागरण फोटो)

    Hero Image
    ई-हाइब्रिड मॉडल आने वाले समय में जल्द ही लॉन्च होने वाली है

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Porsche Cayenne फेसलिफ्ट और Cayenne Coupe फेसलिफ्ट कारों को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। जबकि केयेन फेसलिफ्ट की कीमत 1.36 करोड़ रुपये रखी गई है, केयेन कूप फेसलिफ्ट की कीमत 1.42 करोड़ रुपये (दोनों कीमतें, एक्स-शोरूम, भारत) है। नई पोर्श की डिलीवरी भारत में जुलाई 2023 में शुरू होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लग्जरी है केबिन

    Cayenne की केबिन काफी लग्जरी है। इसमें 3 स्क्रीन डैशबोर्ड लेआउट दिया गया है। इसमें कर्व्ड, 12.6 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, बीच में 12.3 इंच का टचस्क्रीन और पैसेंजर के लिए 10.9 इंच का टचस्क्रीन (विकल्प के रूप में उपलब्ध) है। स्क्रीन डैशबोर्ड काफी स्मूथ तरीके से काम करता है, जहां ये इतना एडवांस है कि वाइस कमांड के जरिए ही कई कमांड को आसानी से समझ जाती है। अन्य बदलावों में टायकन जैसा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर , एक नया स्टीयरिंग व्हील, एक डैश-माउंटेड ड्राइव सेलेक्टर और एक नया डिजाइन किया गया सेंट्रल कंसोल शामिल है।

    पावरफुल इंजन

    केयेन और केयेन कूप के केवल बेस मॉडल वर्तमान में उपलब्ध हैं, जो 3.0-लीटर, ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V6 पेट्रोल इंजन से चलती हैय़ इसका इंजन 353hp और 500Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसमें 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है।

    ई-हाइब्रिड मॉडल आने वाले समय में जल्द ही लॉन्च होने वाली है, वही V6 इंजन साझा करते हैं, लेकिन इसकी पावर अधिक है। इसका जो पावर है वह 470hp है। इसकी 25.9kWh की बैटरी इसे 90km तक की इलेक्ट्रिक-ओनली रेंज हासिल करने में मदद करती है और 11kW ऑन-बोर्ड चार्जर लगभग 2.5 घंटे में इसकी बैटरी चार्ज हो जाती है।

    पोर्शे ने मेंशन किया कि हाइ परफार्मेंस केयेन टर्बो जीटी को भारत के साथ-साथ यूरोप, जापान, हांगकांग, ताइवान और सिंगापुर में नहीं बेचा जाएगा। अपडेटेड टर्बो जीटी अब पिछले मॉडल की तुलना में 659hp, 19hp अधिक प्रोड्यूस करती है। यह अभी भी 3.3 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार हासिल कर सकती है लेकिन अब इसकी टॉप स्पीड बढ़कर 305 किलोमीटर प्रति घंटा हो गई है।