Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Magnite Facelift के दम पर Nissan ने किया बेहतरीन प्रदर्शन, बीते वित्‍त वर्ष में 99 हजार से ज्‍यादा यूनिट्स की हुई बिक्री

    Updated: Tue, 01 Apr 2025 11:00 AM (IST)

    Nissan Magnite Facelift Sales जापानी वाहन निर्माता निसान के लिए बीता वित्‍त वर्ष काफी बेहतरीन रहा है। निर्माता की ओर से जानकारी दी गई है पिछले वित्‍त वर्ष में कितनी यूनिट्स की बिक्री की गई है। किस तरह के फीचर्स के साथ निसान की ओर से मैग्‍नाइट एसयूवी को ऑफर किया जाता है। किस कीमत पर इसे खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    निसान मैग्‍नाइट के दम पर कैसा रहा निर्माता का प्रदर्शन।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। जापानी वाहन निर्माता Nissan के लिए बीता वित्‍त वर्ष बिक्री के मामले में काफी बेहतरीन रहा है। निर्माता की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक पिछले वित्‍त वर्ष के दौरान सबसे ज्‍यादा कारों की बिक्री की गई है। निसान ने बीते वित्‍त वर्ष में कितनी यूनिट्स की बिक्री की है। किस सेगमेंट में किस गाड़ी को निसान की ओर से ऑफर किया जाता है। किस कीमत पर निसान की कारों को खरीदा जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिक्री के लिए बेहतर रहा वित्‍त वर्ष

    निसान मोटर्स की ओर से जानकारी दी गई है कि बीता वित्‍त वर्ष बिक्री के मामले में काफी बेहतर रहा है। इस दौरान निसान ने एक साल में सबसे ज्‍यादा कारों की बिक्री की है।

    कितनी हुई बिक्री

    निसान से मिली जानकारी के मुताबिक बीते वित्‍त वर्ष के दौरान 90 हजार से ज्‍यादा कारों की बिक्री की गई है। जो वित्‍त वर्ष 2017-18 से अब तक सबसे ज्‍यादा हैं।

    घरेलू और विदेशी बाजार में रही मांग

    जानकारी के मुताबिक निसान की कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी मैग्‍नाइट के फेसलिफ्ट (Nissan Magnite Facelift Sales) की सबसे ज्‍यादा मांग रही है। भारतीय बाजार के साथ ही विदेश में भी मैग्‍नाइट फेसलिफ्ट को काफी पसंद किया जा रहा है। जिसके कारण 90 हजार से ज्‍यादा यूनिट्स की बिक्री हुई है। घरेलू बाजार में निसान फेसलिफ्ट के लॉन्‍च के बाद से अब तक 28 हजार से ज्‍यादा यूनिट्स की बिक्री हुई है। निर्यात के मामले में निसान ने 71 हजार से ज्‍यादा यूनिट्स का एक्‍सपोर्ट किया है।

    जल्‍द लॉन्‍च होंगी नई कारें

    निसान की ओर से भारत में जल्‍द ही दो नई कारों को भी लॉन्‍च करने की तैयारी की जा रही है। जानकारी के मुताबिक इस वित्‍त वर्ष में नई एमपीवी और एसयूवी को लॉन्‍च किया जाएगा। जिसमें से पहले निसान की एमपीवी को लाया जा सकता है और साल के आखिर या अगले साल के शुरू तक एसयूवी को भी लॉन्‍च किया जाएगा।

    कैसा है पोर्टफोलियो

    निसान की ओर से भारत में फिलहाल दो कारों की बिक्री की जाती है। इन दोनों को ही एसयूवी सेगमेंट में ऑफर किया जाता है। निसान कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी में मैग्‍नाइट और फुल साइज एसयूवी सेगमेंट में XTrail की बिक्री की जाती है।

    कीमत में भी की बढ़ोतरी

    निसान की ओर से मैग्‍नाइट एसयूवी के फेसलिफ्ट की कीमतों को भी बढ़ा दिया गया है। एक अप्रैल 2025 से कीमत बढ़ाने की घोषणा निर्माता की ओर से मार्च 2025 में ही कर दी गई थी। नए वित्‍त वर्ष में मैग्‍नाइट की कीमतों में तीन फीसदी तक की बढद्या