Nissan किन कारों को भारत में कर सकती है लॉन्च, क्या होगी खासियत और किसे मिलेगी चुनौती, पढ़ें खबर
Nissan India Car Launch जापानी वाहन निर्माता Nissan की ओर से घोषणा की गई है कि वह भारत में अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए दो नई कारों को लॉन्च करेगी। निर्माता की ओर से किस तरह की खासियत के साथ इन कारों को लाया जा सकता है और इनसे किस कंपनी की किस गाड़ी को चुनौती मिलेगी। आइए जानते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। जापान की प्रमुख वाहन निर्माता Nissan की ओर से जल्द ही अपने पोर्टफोलियो को बढ़ाने की तैयारी की जा रही है। हाल में ही इसकी घोषणा की गई है कि निर्माता की ओर से भारत में दो नई कारों को लॉन्च किया जाएगा। इन कारों को कब तक लॉन्च (Nissan India Car Launch) किया जा सकता है। किस तरह की खासियत के साथ इनको लाया जा सकता है। किस कंपनी की किस गाड़ी को दोनों कारों से चुनौती मिलेगी। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
Nissan ने की घोषणा
निसान की ओर से इस बात की घोषणा कर दी गई है कि वह भारत में अपने पोर्टफोलियो को बढ़ाने की तैयारी कर रही है और दो नई कारों को बाजार में जल्द लॉन्च किया जाएगा। इसके साथ ही निर्माता की ओर से यह भी जानकारी दी गई है कि वह एसयूवी और एमपीवी सेगमेंट में इन दो कारों को लॉन्च करेगी।
Renault Duster की तरह होगी निसान की नई एसयूवी
रिपोर्ट्स के मुताबिक निसान की ओर से जिस एसयूवी को भारत में लॉन्च किया जाएगा वह रेनो की डस्टर की नई जेनरेशन की तरह कई फीचर्स और इंजन के साथ आ सकती है। इसमें नई जेनरेशन डस्टर की तरह हाइब्रिड और टर्बो इंजन के विकल्प को दिया जा सकता है। इसके अलावा इसमें कई बेहतरीन फीचर्स को भी लाया जा सकता है, जिसमें ADAS, पैनोरमिक सनरूफ, शॉर्प फ्रंट, नए डिजाइन वाले अलॉय व्हील्स शामिल होंगे।
रेनो ट्राइबर फेसलिफ्ट से प्रेरित होगी निसान की एमपीवी
रेनो की ओर से बजट एमपीवी सेगमेंट में ट्राइबर की बिक्री की जाती है। इस एमपीवी के फेसलिफ्ट को लाने की तैयारी की जा रही है और अगले कुछ महीनों में रेनो इसको लॉन्च कर सकती है। इसी से प्रेरित होकर निसान भी अपनी बजट एमपीवी को भारत में ला सकती है। जिसमें कनेक्टिड डीआरएल, बड़ी फ्रंट ग्रिल, एलईडी लाइट्स, रूफ रेल जैसे कई फीचर्स को दिया जा सकता है।
पहले लॉन्च हो सकती है एमपीवी
इस बात की उम्मीद ज्यादा है कि निर्माता की ओर से सबसे पहले बजट एमपीवी सेगमेंट में नई गाड़ी को लॉन्च किया जाए और बाद में एसयूवी सेगमेंट की गाड़ी को भारत में ऑफर किया जाए। ऐसा इसलिए भी संभव है क्योंकि रेनो भी कुछ समय में ट्राइबर फेसलिफ्ट को ला सकती है और साल के आखिर या अगले साल तक रेनो डस्टर को भारत लाया जा सकता है।
भारत में बनाई जाएंगी कारें
निसान की ओर से यह भी जानकारी दी गई है कि वह चेन्नई में अपने प्लांट में इन दोनों कारों का निर्माण करेगी और यहीं से भारत के साथ ही विदेशों में भी दोनों कारों का एक्सपोर्ट किया जाएगा।
किसे मिलेगी चुनौती
निसान की नई एमपीवी को बजट सेगमेंट में लाया जाएगा। इस सेगमेंट में इस एमपीवी से रेनो ट्राइबर के साथ ही मारुति अर्टिगा और किआ कैरेंस को चुनौती मिल सकती है।
वहीं दूसरी गाड़ी के तौर पर निसान की ओर से एसयूवी को लाया जाएगा, जिसे मिड साइज एसयूवी के तौर पर लॉन्च किया जाएगा। इस एसयूवी से मारुति ग्रैंड विटारा, हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टॉस, टोयोटा हाइराइडर, टाटा कर्व, सिट्रॉएन बेसाल्ट जैसी एसयूवी को चुनौती मिल सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।