महंगा हो गया Nissan की सब फोर मीटर SUV Magnite को खरीदना, जानें कितनी बढ़ गई कीमत
Nissan Magnite Price जापानी वाहन निर्माता Nissan की ओर से भारतीय बाजार में दो एसयूवी की बिक्री की जाती है। कंपनी की ओर से सब फोर मीटर एसयूवी सेगमेंट में ऑफर की जाने वाली Nissan Magnite को खरीदना अब महंगा हो गया है। कंपनी की ओर से इसकी कीमतों में कितने रुपये तक की बढ़ोतरी की है। अब किस कीमत पर इसे खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय बाजार में जापानी की वाहन निर्माता Nissan की ओर से एंट्री लेवल एसयूवी सेगमेंट में Magnite की बिक्री की जाती है। कंपनी की ओर से इस एसयूवी की कीमतों को बढ़ा दिया है। अब इस एसयूवी को खरीदना कितना महंगा (Nissan Magnite Price) हो गया है। किस कीमत पर अब इसे बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जा रहा है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
Nissan Magnite को खरीदना हुआ महंगा
निसान की ओर से ऑफर की जाने वाली एसयूवी मैग्नाइट को खरीदना अब महंगा हो गया है। कंपनी की ओर से इस एसयूवी की कीमतों को फरवरी 2025 में बढ़ा दिया है। एसयूवी की कीमत में अब चार हजार रुपये बढ़ाए (Nissan Car Price Update) गए हैं। खास बात यह है कि इसके फेसलिफ्ट वर्जन को चार अक्टूबर 2024 को ही भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था।
दो बार हुई महंगी
निसान की ओर से इस एसयूवी की कीमतों में दो महीने में दूसरी बार बढ़ोतरी की गई है। इसके पहले जनवरी 2025 में इसकी कीमतों में बढ़ोतरी की गई थी।
कैसे हैं फीचर्स
निसान मैग्नाइट एसयूवी में कंपनी की ओर से कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया जाता है। इसमें एलईडी हेडलाइट्स, एलईडी डीआरएल, रूफ रेल, पुश बटन स्टार्ट, ऑटो डिमिंग रियर व्यू मिरर, ब्लैक और ब्राउन इंटीरियर, साफ्ट टच, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस चार्जर, फ्रंट आर्म रेस्ट, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसे कई फीचर्स इसमें मिलते हैं।
कितना दमदार इंजन
कंपनी की ओर से इसमें एक लीटर नेचुरल एस्पिरेटिड इंजन को दिया जाता है। जिसके साथ 5स्पीड मैनुअल और 5एएमटी का ट्रांसमिशन मिलता है। इसके अलावा इसमें एक लीटर की क्षमता का ही टर्बो पेट्रोल इंजन भी मिलता है जिसमें सीवीटी ट्रांसमिशन को दिया जाता है। इसके नेचुरल एस्पिरेटिड इंजन से 72 पीएस की पावर और 96 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। वहीं इसके टर्बो इंजन से एसयूवी को 100 पीएस की पावर और 152 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है।
कितनी हुई कीमत
Nissan Magnite की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद अब इसकी एक्स शोरूम कीमत 6.।4 लाख रुपये से शुरू हो रही है। इसके टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 11.92 लाख रुपये है।
किनसे है मुकाबला
निसान की ओर से मैग्नाइट को सब फोर मीटर एसयूवी सेगमेंट में ऑफर किया जाता है। इस सेगमेंट में इसका सीधा मुकाबला Maruti Brezza, Kia Sonet, Kia Syros, Hyundai Venue, Tata Nexon, Renault Kiger जैसी एसयूवी के साथ होता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।