Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MG Motor की भारत में आने वाली SUV में मिलेगा यह खास फीचर, तेजी से हो रही चर्चा

    By Ankit DubeyEdited By:
    Updated: Sun, 06 Jan 2019 09:29 PM (IST)

    MG Motor की भारत में पहली कार एसयूवी होगी और यह चीन में बिकने वाली बाउजुन 530 SUV पर आधारित होगी

    MG Motor की भारत में आने वाली SUV में मिलेगा यह खास फीचर, तेजी से हो रही चर्चा

    नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। MG Motor भारत में जल्द ही कदम रखने जा रही है और यह चीन की ऑटोमोबाइल कंपनी SAIC के स्वामित्व वाली कंपनी है। भारत में MG Motor की पहली कार एसयूवी होगी और यह चीन में बिकने वाली बाउजुन 530 SUV पर आधारित होगी। कंपनी इस कार को भारत में 2019 के मध्य में लॉन्च कर सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MG SUV को लॉन्च होने में फिलहाल काफी समय है, लेकिन लॉन्च से पहले ही इस SUV को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। इसके अलावा हाल ही में इसके इंटीरियर से जुड़ी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें एक वर्टिकल इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया जा सकता है और माना जा रहा है यह रोवो RX5 में मिलने वाला 10.4 इंच का इन्फोटनेमेंट यूनिट होगा। अगर भारत में लॉन्च होने वाली MG SUV में यह इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया, तो निश्चित रूप से यह इस सेगमेंट का सबसे बड़ा इन्फोटेनमेंट सिस्टम होगा।

    बता दें, MG SUV की तरह ही वुलिंग मोटर्स भी बाउजुन 530 पर आधारित एसयूवी को इंडोनेशिया बाजार में उतारने जा रही है और इसे अल्माज नाम दिया गया है। इंडोनेशियाई बाजार में इसकी बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। हालांकि, कार की कीमत का खुलासा मार्च-अप्रैल 2019 के आसापस कर दिया जाएगा, यह वही समय होगा जब भारत में MG मोटर्स की SUV से पर्दा उठेगा। बता दें, वुलिंग मोटर्स भी SAIC और जनरल मोटर्स की ज्वाइंट वेंचर कंपनी है।

    भारतीय बाजार में MG Motor की पहली SUV पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्प के साथ आएगी और इसमें 2.0 लीटर का डीजल इंजन दिया जाएगा। वहीं, पेट्रोल इंजन से जुड़ी कोई पुख्ता जानकारी अभी तक सामने नहीं आई हैं। लेकिन माना जा रहा है कि इसमें 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। भारत में इसकी अनुमानित कीमत 15 लाख रुपये के आसपास हो सकती है। अपने सेगमेंट में इसका मुकाबला जीप कंपास, हुंडई टूसों, महिंद्रा XUV500 और टाटा हैरियर से होगा।

    यह भी पढ़ें:

    BMW की ये अपकमिंग कारें अब होंगी भारत में तैयार

    जनवरी महीने में किस दिन लॉन्च होगी कौनसी कार, जानिए यहां