Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bharat Mobility 2025 में MG कर रही तीन कारों को पेश करने की तैयारी, ग्‍लोबल पोर्टफोलियो से आएंगी ये कारें

    Upcoming Cars from MG ब्रिटिश वाहन निर्माता MG मोटर्स की ओर से भारतीय बाजार में कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। कंपनी की ओर से जनवरी 2025 में होने वाले Bharat Mobility 2025 में कई बेहतरीन वाहनों को पेश करने की तैयारी की जा रही है। कंपनी की ओर से किस सेगमेंट में किस वाहन को पेश और लॉन्‍च किया जा सकता है। आइए जानते हैं।

    By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Tue, 31 Dec 2024 11:59 AM (IST)
    Hero Image
    MG मोटर्स की ओर से Bharat Mobility 2025 में किन कारों को पेश किया जाएगा।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। ब्रिटेन की वाहन निर्माता MG मोटर्स की ओर से Bharat Mobility 2025 में अपनी कारों को पेश और लॉन्‍च करने की तैयारी की जा रही है। कंपनी की ओर से जनवरी 2025 में अपने ग्‍लोबल पोर्टफोलियो से किन कारों को पेश और लॉन्‍च करने की तैयारी की जा रही है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MG करेगी तीन कारों को पेश और लॉन्‍च

    कंपनी से मिली जानकारी के मुताबिक जनवरी में होने वाले Bharat Mobility 2025 के दौरान तीन कारों को पेश और लॉन्‍च किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक कंपनी की ओर से फुल साइज एसयूवी सेगमेंट में एक गाड़ी, इलेक्ट्रिक स्‍पोर्ट्स कार के तौर पर दूसरी गाड़ी को भारत में लॉन्‍च किया जाएगा, जबकि तीसरी गाड़ी को सिर्फ पेश किया जाएगा। इनमें से दो कारों को ग्‍लोबल पोर्टफोलियो से लिया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- MG Comet EV से मुकाबला करने फ्रांस की कंपनी ला सकती है नई Electric Car, टेस्टिंग के दौरान मिली जानकारी

    MG Gloster Facelift हो सकती है लॉन्‍च

    फुल साइज एसयूवी सेगमेंट में कंपनी की ओर से MG Gloster को ऑफर किया जाता है। जानकारी के मुताबिक इस गाड़ी के फेसलिफ्ट वर्जन को भारत मोबिलिटी 2025 के दौरान भारतीय बाजार में लॉन्‍च किया जा सकता है। जिसमें कई कॉस्‍मैटिक बदलावों को किया जाएगा और कुछ नए फीचर्स को जोड़ा जा सकता है। लेकिन इसमें उसी इंजन का उपयोग किया जाएगा जिसे मौजूदा ग्‍लॉस्‍टर में उपयोग किया जाता है।

    MG Cyberster होगी लॉन्‍च

    कंपनी की ओर से इलेक्ट्रिक स्‍पोर्ट्स कार के तौर पर कई देशों में MG Cyberster को ऑफर किया जाता है। भारत में भी इस गाड़ी को 17 से 22 जनवरी 2025 के बीच आयोजित होने वाले Bharat Mobility 2025 के दौरान लॉन्‍च किया जाएगा। यह गाड़ी सिर्फ 3.2 सेकेंड में ही 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्‍पीड हासिल कर सकती है। कंपनी इस गाड़ी को चुनिंदा शोरूम MG Select पर ही ऑफर करेगी।

    MG Mifa 9 भी हो सकती है पेश

    एमजी मोटर्स की ओर से ग्‍लोबल पोर्टफोलियो में MG Mifa 9 को भी ऑफर किया जाता है। अब इस गाड़ी को भारत मोबिलिटी 2025 में एक बार फिर से पेश किया जा सकता है। इसके पहले भी इस गाड़ी को जनवरी 2023 में आयोजित किए गए ऑटो एक्‍सपो में दिखाया जा चुका है। उम्‍मीद की जा रही है कि इस गाड़ी को जनवरी 2025 में पेश किए जाने के कुछ महीनों के बाद भारत में आधिकारिक तौर पर लॉन्‍च भी किया जाएगा। यह इलेक्ट्रिक एमपीवी के तौर पर भारत में आ सकती है। जिसमें कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें- Skoda Octavia RS को भारत में ला सकती है कंपनी, Bharat Mobility 2025 में कर सकती है पेश, जानें क्‍या हैं खासियत