Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Skoda Octavia RS को भारत में ला सकती है कंपनी, Bharat Mobility 2025 में कर सकती है पेश, जानें क्‍या हैं खासियत

    Upcoming Cars in India चेक रिपब्लिक की वाहन निर्माता की ओर से जल्‍द ही नई गाड़ी को भारत में लाया जा सकता है। Skoda Octavia RS के तौर पर आने वाली इस गाड़ी को Bharat Mobility 2025 में पेश किया जा सकता है। इस गाड़ी में किस तरह के फीचर्स दिए जाते हैं और कितना दमदार इंजन मिलता है। आइए जानते हैं।

    By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Mon, 30 Dec 2024 04:00 PM (IST)
    Hero Image
    Skoda Octavia RS कार को कंपनी की ओर से भारत मोबिलिटी 2025 में किया जा सकता है पेश। जानें डिटेल।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। यूरोप की वाहन निर्माता Skoda की ओर से भारतीय बाजार में कई बेहतरीन वाहनों को ऑफर किया जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की ओर से जल्‍द ही एक और गाड़ी को भारत में पेश करने की तैयारी की जा रही है। Bharat Mobility 2025 में कंपनी की ओर से किस नई गाड़ी को भारतीय बाजार में पेश (Upcoming Cars In India) किया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पेश हो सकती है Skoda Octavia RS

    स्‍कोडा की ओर से Octavia RS को भारतीय बाजार में जल्‍द ही पेश किया जा सकता है। कंपनी की इस गाड़ी को लग्‍जरी सेडान सेगमेंट में लाया जाएगा। फिलहाल इस गाड़ी को पेश किया जाएगा और कुछ समय बाद इसे लॉन्‍च भी किया जा सकता है। फिलहाल इस बारे में कंपनी की ओर से किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन ग्‍लोबल स्‍तर पर पेश की गई Skoda Octavia RS को Bharat Mobility 2025 में लाया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें- Honda Elevate Vs Kia Seltos: इंजन, फीचर्स, डायमेंशन और कीमत के मामले में किस एसयूवी को खरीदना होगा बेहतर

    कैसे हैं फीचर्स

    कंपनी की ओर से इस गाड़ी में कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया जाता है। इसमें फुल ब्‍लैक इंटीरियर के साथ ही रेड इंसर्ट्स को दिया जाता है, जिससे यह देखने में काफी प्रीमियम लगती है। इसके साथ ही इसमें आरएस की बैजिंग के साथ स्‍पोर्ट्स कार वाली सीट्स को दिया जाता है। इसमें कार्बन फाइबर, 13 इंंच की सेंट्रल डिस्‍प्‍ले, नेविगेशन सिस्‍टम को स्‍टैंडर्ड तौर पर दिया गया है। थ्री स्‍पोक स्‍टेयरिंग व्‍हील, इलेक्‍ट्रिक एडजस्‍टमेंट वाली सीट्स, मेमोरी फंक्‍शन और सीट कुशन, 10 इंच डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, एल्‍यूमिनियम फिनिश पैडल्‍स, एलईडी मैट्रिक्‍स हेडलाइट्स, 18 और 19 इंच अलॉय व्‍हील्‍स, रियर एलईडी लाइट्स, के साथ कई बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स को दिया गया है।

    कितना दमदार इंजन

    स्‍कोडा की ओर से ऑक्‍टाविया आरएस को सामान्‍य ऑक्‍टाविया के मुकाबले ज्‍यादा दमदार इंजन के साथ लाया गया है। इसमें दो लीटर का टीएसआई इंजन दिया जाता है। जिससे गाड़ी को 265 हॉर्स पावर के साथ 370 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। यह पावर इसके पुराने वर्जन के मुकाबले 15 किलोवाट ज्‍यादा है। इसमें 7स्‍पीड डीएसजी ट्रांसमिशन को दिया गया है। इस इंजन के साथ यह कार 6.4 सेकेंड में ही 0-100 किलोमीटर की स्‍पीड पकड़ सकती है। वहीं इसकी टॉप स्‍पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा तक है।

    सेडान के साथ मिलेगा एस्‍टेट का विकल्‍प

    कंपनी की ओर से इस गाड़ी को सिर्फ सेडान कार के तौर पर ही नहीं लाया जाएगा, बल्कि इसको एस्‍टेट डिजाइन वाली कार के तौर पर भी लाया जा सकता है। जिसमें सेडान की तरह तीन बॉक्‍स का डिजाइन नहीं होगा बल्कि रियर से वह एक हैचबैक की तरह होगी।

    यह भी पढ़ें- 31 December की रात New Year का जश्‍न मनाते हुए न करें ये चार गलतियां, Traffic Police कर सकती है कड़ी कार्रवाई