Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MG Comet EV से मुकाबला करने फ्रांस की कंपनी ला सकती है नई Electric Car, टेस्टिंग के दौरान मिली जानकारी

    Updated: Mon, 30 Dec 2024 06:00 PM (IST)

    भारत में लगातार Electric Car का बाजार बड़ा हो रहा है। कई नए वाहन निर्माता भी भारतीय बाजार में EV को पेश और लॉन्‍च कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जल्‍द ही एक और कंपनी भारत में अपनी EV को लाने की तैयारी कर रही है। किस कंपनी की ओर से किस सेगमेंट में किस गाड़ी को लाया जा सकता है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    Ligier की ओर से भारत में लाई जा सकती है नई Electric Car। जानें डिटेल।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। दुनिया के साथ ही भारत में भी Electric Cars की मांग बढ़ रही है। जिसे देखते हुए कई निर्माताओं की ओर से भारतीय बाजार का रुख किया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जल्‍द ही एक और नई कंपनी की ओर से भारत में नई इलेक्ट्रिक कार को पेश किया जा सकता है। किस कंपनी की ओर से किस गाड़ी को कब तक बाजार में लाया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत आ सकती है Ligier की नई Electric Car

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फ्रांस की वाहन निर्माता Ligier भी भारतीय बाजार में आने की तैयारी कर रही है। जानकारी के मुताबिक कंपनी की Electric Car को भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जिसके बाद यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि कंपनी नई गाड़ी के साथ भारत में अपनी मौजूदगी दर्ज करवा सकती है।

    कैसी होगी गाड़ी

    रिपोर्ट्स के मुताबिक जो जानकारी मिल रही है उसमें गाड़ी को टू-डोर इलेक्ट्रिक कार के तौर पर लाया जा सकता है। जिसमें कुछ बेहतरीन फीचर्स को भी दिया जा सकता है। इसके साथ ही इस कार को एक एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक कार के तौर पर लाया जा सकता है, जिसका सीधा मुकाबला MG Comet EV के साथ होगा।

    क्‍या है खासियत

    Ligier की ओर से Myli नाम की Electric Car को चार वेरिएंट और तीन बैटरी के विकल्‍प के साथ लाया जा सकता है। जिसमें G.OOD, i.DEAL, E.PIC और R.EBEL शामिल हैं। इसमें 4.14, 8.28 और 12.42 kWH की क्षमता की बैटरी के विकल्‍प दिए जा सकत हैं, जिससे गाड़ी को फुल चार्ज के बाद 63 किलोमीटर से लेकर 192 किलोमीटर तक की रेंज मिल सकती है।

    य‍ह भी पढ़ें- Car Insurance Tips: कार के लिए इंश्‍योरेंस क्‍यों होता है जरूरी, एड ऑन से मिलते हैं क्‍या फायदे, पढ़ें खबर

    कैसे होंगे फीचर्स

    कंपनी की ओर से इस गाड़ी में ईको मोड, रीजनरेटिव ब्रेकिंग, 13 से 15 इंच अलॉय व्‍हील्‍स, हीटेड विंडस्‍क्रीन, 10 इंच टचस्‍क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, रिवर्स कैमरा, सेंट्रल डोर लॉक, फ्रंट और रियर में डिस्‍क ब्रेक, 8 रंगों के विकल्‍प, 459 लीटर की क्षमता का बूट स्‍पेस, हीटेड ड्राइवर सीट और एसी, एलईडी लाइट्स और डीआरएल जैसे फीचर्स के साथ लाया जा सकता है।

    कितनी होगी कीमत

    फ्रांस की कंपनी की ओर से फिलहाल इसे अपने ही देश में बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाया जाता है। जहां इसकी कीमत 12499 यूरो (11.15 लाख रुपये) से लेकर 17099 यूरो (15.26 लाख रुपये) के बीच है। लेकिन भारतीय बाजार में अगर इस गाड़ी को लाया जाता है तो फिर इसकी कीमत में काफी कटौती करनी पड़ सकती है। जिस कारण इसे भारत में लाने की उम्‍मीद काफी कम लगती है।

    य‍ह भी पढ़ें- 31 December की रात New Year का जश्‍न मनाते हुए न करें ये चार गलतियां, Traffic Police कर सकती है कड़ी कार्रवाई