कल से शुरू हो जाएगी Maruti Victoris की डिलीवरी, मिड साइज एसयूवी में मिलते हैं बेहतरीन फीचर्स
Maruti Victoris देश की प्रमुख वाहन निर्माताओं में शामिल मारुति सुजुकी की ओर से कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में विक्टोरिस को हाल में ही लॉन्च किया गया है। अब इस एसयूवी की डिलीवरी को कल से शुरू करने की तैयारी की जा रही है। आइए जानते हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारत की प्रमुख वाहन निर्माताओं में शामिल Maruti Suzuki की ओर से सितंबर महीने में ही Maruti Victoris एसयूवी को मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में लॉन्च किया गया है। लॉन्च के बाद अगर आपने भी इस एसयूवी को बुक करवाया है तो डिलीवरी के लिए इंतजार खत्म होने वाला है। निर्माता की ओर से इस एसयूवी की डिलीवरी को कब से शुरू करने की तैयारी की जा रही है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
कब शुरू होगी डिलीवरी
मारुति की ओर से हाल में ही मिड साइज एसयूवी विक्टोरिस को लॉन्च किया गया है। लॉन्च के साथ ही इस एसयूवी के लिए बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। अगर आपने भी इसे बुक करवाया है तो सोमवार 22 सितंबर से इसकी डिलीवरी को देशभर में शुरू कर दिया जाएगा।
कितनी है कीमत
निर्माता की ओर से इस एसयूवी को भारत में 10.50 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है। इसके टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 19.98 लाख रुपये है।
कैसे हैं फीचर्स
मारुति की ओर से विक्टोरिस एसयूवी में कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। इसमें एलईडी हेडलाइट, एलईडी डीआरएल, कनेक्टिड रियर टेल लाइट्स, शॉर्क फिन एंटीना, 26.03 सेमी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, अंडर बॉडी सीएनजी किट, डॉल्बी एटमॉस सिस्टम, जेस्टर कंट्रोल टेलगेट, एंबिएंट लाइट, एलेक्सा ऑटो वॉयस असिस्टेंट, 35 से ज्यादा कनेक्टिड फीचर, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटिड सीट्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही इंटीरियर में काले, ग्रे और सिल्वर रंग का उपयोग किया गया है।
कितनी है सुरक्षित
निर्माता की ओर से जानकारी दी गई है कि इस नई एसयूवी को भारत एनसीएपी और ग्लोबल एनसीएपी की ओर से क्रैश टेस्ट में फाइव स्टार सेफ्टी रेटिंग दी गई है। साथ ही छह एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, आइसोफिक्स चाइल्ड एंकरेज जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
कितना दमदार इंजन
मारुति की नई एसयूवी में 1.5 लीटर की क्षमता का दमदार इंजन दिया गया है। जिससे इसे की पावर और न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसके साथ ही इसे छह स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ लॉन्च किया गया है। एसयूवी को स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड तकनीक और सीएनजी विकल्प के साथ भी लॉन्च किया गया है।
किनसे है मुकाबला
मारुति की ओर से विक्टोरिस एसयूवी को मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में लॉन्च किया गया है। इस सेगमेंट में इसका सीधा मुकाबला Maruti Grand Vitara, Kia Seltos, Hyundai Creta, Tata Harrier, Honda Elevate, Skoda Kushaq, Volkswagen Taigun जैसी एसयूवी के साथ होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।