Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Suzuki Victoris वीडियो Review: Price, Features, Variants और Mileage, कैसी है नई SUV

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 12:03 PM (IST)

    Maruti Suzuki Victoris Video Review मारुति सुजुकी ने भारत में नई Victoris SUV लॉन्च की है जिसकी शुरुआती कीमत ₹10.50 लाख है। Global NCAP और Bharat NCAP से 5-स्टार सुरक्षा रेटिंग पाने वाली यह सबसे सुरक्षित Maruti कार है। इसमें 1.5L NA पेट्रोल और 1.5L स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड इंजन विकल्प हैं। इंटीरियर में 10.1 इंच का टचस्क्रीन और 10.25 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है।

    Hero Image
    Maruti Suzuki Victoris Video Review: जानें कैसी है मारुति की नई SUV?

    ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। Maruti Suzuki ने भारत में अपनी नई Victoris SUV लॉन्च कर दी है, जिसकी शुरुआती कीमत ₹10.50 लाख (एक्स-शोरूम) है। यह SUV Global NCAP और Bharat NCAP दोनों से 5-स्टार सुरक्षा रेटिंग हासिल करने वाली सबसे सुरक्षित Maruti कार है। इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है और 22 सितंबर, 2025 से इसकी डिलीवरी भी शुरू होने वाली है। हाल ही में जागरण हाई-टेक टीम को Victoris को चलाने का मौका मिला। इस दौरान जागरण हाई-टेक टीम ने इसे हर तरह के पहलू पर परखने की कोशिश की। आइए विस्तार में जानते हैं कि Maruti Suzuki Victoris SUV, कीमत, फीचर्स, माइलेज और सेफ्टी के मामले में कैसी है?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Suzuki Victoris का वीडियो रिव्यू देखिएं

    इंजन और पॉवरट्रेन

    Maruti Suzuki Victoris में दो इंजन विकल्प दिए गए हैं, जिसमें एक 1.5L NA पेट्रोल इंजन और दूसरा 1.5L स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड सेटअप इंजन है। इसका 1.5L NA पेट्रोल इंजन 103 hp की पावर और 139 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड MT और 6-स्पीड AT ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है। इसमें कंपनी-फिटेड CNG किट का भी विकल्प है। इसके अलावा, ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ AWD (ऑल-व्हील ड्राइव) लेआउट का विकल्प भी दिया गया है। स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट में e-CVT ट्रांसमिशन मिलता है।

    इंटीरियर और फीचर्स

    Maruti Suzuki Victoris में 3-लेयर डैशबोर्ड, ब्लैक और आइवरी ड्यूल-टोन इंटीरियर और सॉफ्ट-टच इंस्ट्रूमेंट पैनल दिया गया है। इसके अलावा, बनावट वाली सीट अपहोल्स्ट्री और पियानो ब्लैक एक्सेंट इसे प्रीमियम लुक देते हैं। इसमें 10.1 इंच का बड़ा Smartplay Pro-X टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है, जो 8-स्पीकर Infinity साउंड सिस्टम के साथ 5.1 चैनल Dolby Atmos सराउंड साउंड को सपोर्ट करता है। इसमें 10.25 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी है, जो किसी भी Maruti Suzuki कार में पहली बार दिया गया है। इसके अन्य फीचर्स में 64-कलर एंबियंट लाइटिंग और PM2.5 एयर फिल्टर शामिल हैं।

    वेरिएंट और कीमतें

    Maruti Suzuki ने Victoris के वेरिएंट-वाइज कीमतों का खुलासा किया है।

    वेरिएंट / ट्रांसमिशन कीमत (रुपये में)
    1.5L NA Smart Hybrid (Petrol) - 5MT
    LXi 10,49,900
    VXi 11,79,900
    ZXi 13,56,900
    ZXi (O) 14,07,900
    ZXi+ 15,23,900
    ZXi+ (O) 15,81,900
    1.5L NA Smart Hybrid (Petrol) - 6AT
    VXi 13,35,900
    ZXi 15,12,900
    ZXi (O) 15,63,900
    ZXi+ 17,18,900
    ZXi+ (O) 17,76,900
    1.5L NA Smart Hybrid (Petrol) - AllGrip Select (6AT)
    ZXi+ 18,63,900
    ZXi+ (O) 19,21,900
    Strong Hybrid (e-CVT)
    VXi 16,37,900
    ZXi 17,79,900
    ZXi (O) 18,38,900
    ZXi+ 19,46,900
    ZXi+ (O) 19,98,900
    1.5L NA Petrol S-CNG - 5MT
    LXi 11,49,900
    VXi 12,79,900
    ZXi 14,56,900

    (नोट: एक्स-शोरूम कीमत रुपये में है।)

    इसके अलावा, Victoris को Maruti Suzuki Subscribe के माध्यम से ₹27,707 प्रति माह की ऑल-इंक्लूसिव मासिक सदस्यता शुल्क पर भी खरीदा जा सकता है।