Maruti Suzuki Ignis Price Hike: महंगी हो गई मारुति की इग्निस कार, चेक करें कितनी बढ़ी कीमत
Maruti Suzuki Ignis Price Hike वाहन निर्माता कंपनी मारुति ने अपनी कॉम्पैक्ट कार इग्निस की कीमत को बढ़ा दिया है। इस बढ़ोतरी के पीछे लेटेस्ट फीचर्स के अपडेट्स हैं। वहीं इसमें जबरदस्त इंजन देखने को मिलता है। (फाइल फोटो)

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Maruti Suzuki Compact Car Ignis Price: देश के सबसे बड़े कार निर्माता मारुति सुजुकी इंडिया ( Maruti Suzuki India) ने अपनी प्रीमियम कॉम्पैक्ट मॉडल इग्निस (Ignis) की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा कर दी है। इस बढ़ोतरी में कीमतों को 27,000 रुपये तक बढ़ा दिया गया है। मारुति सुजुकी इंडिया ने कहा है कि कीमत में बदलाव सभी ट्रिम्स में अलग-अलग होता है और नई कीमतें तत्काल प्रभाव से लागू हो गई हैं।
इस वजह से बढ़ी हैं कीमतें
कीमतों में हुए इजाफे की वजह इग्निस में जोड़े गए नए फीचर्स को ठहराया गया है । एक नियामक फाइलिंग में कहा गया है कि मॉडल को अब इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता कार्यक्रम (ईएसपी) और हिल होल्ड असिस्ट से लैस किया जा रहा है, जो ग्राहकों के लिए एक अतिरिक्त सुरक्षा कवच प्रदान करने के लिए सभी वेरिएंट में मानक सुविधा के रूप में दिया गया है। इसके अलावा, ई20 और वास्तविक ड्राइविंग उत्सर्जन (आरडीई) मानदंडों के अनुरूप भी है।
Ignis का इंजन
इंजन और पावर की बात की जाए तो मौजूदा Ignis में 1.2 लीटर का BS6 पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो कि 6000 Rpm पर 81.80 Hp की पावर और 113 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इस कार में मैनुअल और ऑटो गियर शिफ्ट (AGS) ट्रांसमिशन के ऑप्शन में दिया गया है और यह 20.89 किमी प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है।
मिलते हैं कई सेफ्टी फीचर्स
मारुति इग्निस को चालक और सवार की सुरक्षा के लिए कई सारे सेफ्टी फीचर्स से लैस लिया गया है। इसमें हैडलैंप ऑन रिमाइंडर, ऑवरटेकिंग और टर्न इंडीकेटर, इम्मोबिलाइजर (एंटी थेफ्ट सिक्योरिटी सिस्टम), हाई स्पीड वार्निंग अलर्ट, की लेफ्ट रिमाइंडर, हाई-माउंट एलईडी स्टॉप लैंप, चाइल्डप्रूफ रियर डोर, रियर पार्किंग सेंसर, ड्राइवर एंड को-ड्राइवर सीट बेल्ट रिमाइंडर, फ्रंट वाइपर एंड वॉशरसिक्योरिटी अलार्म सिस्टम, रियर डिफॉगर, रियर वाइपर और रियर व्यू पार्किंग कैमरा दिया गया है।
ये भी पढें-
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।