Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Suzuki ने मार्च महीने के प्रोडक्शन में की 21 फीसद की कटौती

    By Ankit DubeyEdited By:
    Updated: Sat, 06 Apr 2019 09:46 AM (IST)

    Maruti Suzuki India (MSI) ने मार्च महीने के वाहनों के प्रोडक्शन में 21 फीसद की कटौती की है

    Maruti Suzuki ने मार्च महीने के प्रोडक्शन में की 21 फीसद की कटौती

    नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki India (MSI) ने मार्च महीने के वाहनों के प्रोडक्शन में 21 फीसद की कटौती की है। ऑटो कार निर्माता कंपनी ने मार्च महीने में 20.9 फीसद की गिरावट के साथ कुल 1,36,201 यूनिट्स का उत्पादन किया है, जिसमें कंपनी की Super Carry LCV भी शामिल है। इससे बीते वर्ष समान अवधि में कंपनी ने 1,72,195 यूनिट्स का निर्यात किया था। पैसेंजर व्हीकल्स का प्रोडक्शन जिसमें Alto, Swift, Dzire और Vitara Brezza का प्रोडक्शन 20.6 फीसद कम करके 1,35,236 यूनिट्स का किया है, जबकि मार्च 2018 में यह आंकड़ा 1,70,328 यूनिट्स का रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वैन को छोड़कर कंपनी ने अपने सबसे ज्यादा बिकने वाले कॉम्पैक्ट और यूटिलिटी सेगमेंट्स सहित अन्य सभी खंड़ो का उत्पादन कम कर दिया है। कॉम्पैक्ट सेगमेंट में 7.5 फीद की गिरावट के साथ 81,163 यूनिट्स का उत्पादन हुआ है, जबकि यूटिलिटी व्हीकल में 26.4 फीसद की गिरावट के साथ 17,719 यूनिट्स का उत्पादन हुआ है।

    हालांकि, वैन के प्रोडक्शन में 6 फीसद की बढ़त के साथ पिछले महीने 15,710 यूनिट्स का उत्पादन हुआ है, जबकि मार्च 2018 में यह आकंड़ा 14,822 यूनिट्स का रहा था।

    फरवरी महीने में MSI ने 8 फीसद की गिरावट के साथ 1,48,959 यूनिट्स का उत्पादन किया है, जबकि इससे बीते वर्ष समान अवधि में कंपनी ने 1,62,524 यूनिट्स का उत्पादन किया था।

    जनवरी महीने के उत्पादन की बात करें तो कंपनी ने कुल 15.6 फीसद की बढ़त के साथ 1,83,064 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि जनवरी 2018 में यह आंकड़ा 1,58,396 यूनिट्स का रहा था।

    मारुति सुजुकी के मैन्युफैक्चरिंग क्षमता के लिए दो प्लांट् - गुरुग्राम और मानेसर में मौजूद हैं, जहां सालाना 15.5 लाख वाहनों की मैन्युफैक्चरिंग होती है। इसके अलावा सुजुकी के स्वामित्व वाले हंसलपुर (गुजरात) प्लांट में भी फर्स्ट लाइन से 2.5 लाख यूनिट्स की स्थापना क्षमता है। दूसरी उत्पादन लाइन प्लांट में चालू की गई है, लेकिन अभी तक इसकी सालाना 2.5 लाख यूनिट की चरम क्षमता तक नहीं पहुंच पाई है।

    यह भी पढ़ें:

    BMW को मिला ग्राहकों का साथ, तीन महीनों में 19% बढ़ी बिक्री

    Tesla के कारों की बिक्री में आई भारी गिरावट, एलन मस्क के 2 मिनट में डूबे 1 अरब डॉलर