Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब महंगी होंगी Maruti Suzuki की कारें! इस तारीख से लागू होंगी नई कीमतें, जानें किस मॉडल पर पड़ेगा ज्यादा असर

    Maruti Suzuki Car Price Hike भारत की प्रमुख वाहन निर्माता Maruti Suzuki की ओर से कारों की कीमतों को लेकर घोषणा की गई है। निर्माता की ओर से बताया गया है कि वह कब से अपनी कारों की कीमत में बढ़ोतरी कर रही है। मारुति किस कार और एसयूवी की कीमत में कितनी बढ़ोतरी करने जा रही है। आइए जानते हैं।

    By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Thu, 03 Apr 2025 10:00 AM (IST)
    Hero Image
    मारुति की ओर से कब से कारों को महंगा किया जाएगा।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत की प्रमुख वाहन निर्माताओं में शामिल Maruti Suzuki की ओर से जल्‍द ही अपनी कारों की कीमतों को बढ़ाने की घोषणा कर दी गई है। किस तारीख से निर्माता की कारों को खरीदना महंगा हो जाएगा। किस गाड़ी की कीमत में सबसे ज्‍यादा बढ़ोतरी (Maruti Suzuki Car Price Hike) की जा रही है। इसके साथ ही मारुति की अन्‍य कारों को खरीदना कितना महंगा होने जा रहा है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महंगी होंगी मारुति की कारें

    मारुति की ओर से घोषणा कर दी गई है कि वह अपनी कारों की कीमत को बढ़ाने जा रही है। जानकारी के मुताबिक निर्माता की ओर से आठ अप्रैल 2025 से अपने पोर्टफोलियो की कारों की कीमतों को बढ़ा दिया जाएगा।

    किन कारों की कीमत में होगी बढ़ोतरी

    मारुति की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक निर्माता अपनी सात कारों की कीमत में बढ़ोतरी करने जा रही है। इनमें Fronx, Dzire Tour S, XL6, Ertiga, Wagon R, Eeco और Grand Vitara शामिल हैं।

    कितनी होगी बढ़ोतरी

    मारुति की इन कारों की कीमत में आठ अप्रैल से 2500 रुपये से लेकर 62 हजार रुपये तक बढ़ाए जाएंगे। सबसे कम बढ़ोतरी फ्रॉन्‍क्‍स और सबसे ज्‍यादा बढ़ोतरी ग्रैंड विटारा एसयूवी की कीमत में होगी।

    किस गाड़ी को खरीदना कितना महंगा

    मारुति की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक फ्रॉन्‍क्‍स की कीमत में 2500, डिजायर टूर एस की कीमत में तीन हजार रुपये, XL6 की कीमत में12500, अर्टिगा की कीमत में 12500, वैगन आर की कीमत में 14 हजार रुपये, ईको की कीमत में 22500 और ग्रैंड विटारा की कीमत में 62 हजार रुपये बढ़ाए जाएंगे।

    क्‍या है कारण

    निर्माता की ओर से मार्च 2025 में ही जानकारी दी गई थी कि वह अपनी कारों की कीमत में अप्रैल 2025 से बढ़ोतरी करेगी। इस बढ़ोतरी का कारण कच्‍चे माल की लागत में बढ़ोतरी के साथ ही ऑपरेशनल कॉस्‍ट में बढ़ोतरी का होना है। जिसके बाद मारुति ने तय किया है कि वह बढ़ोतरी का कुुछ हिस्‍सा बाजार तक बढ़ा रही है।

    पहले भी हो चुकी है बढ़ोतरी

    मारुति की ओर से इस साल में कीमतों में बढ़ोतरी पहले भी की जा चुकी है। निर्माता की ओर से इस साल में तीसरी बार अपनी कारों की कीमतों को बढ़ाया गया है। इसके पहले जनवरी और फरवरी में भी निर्माता की ओर से अपनी कारों की कीमत को बढ़ाया जा चुका है।