Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Celerio और Celerio X को कंपनी ने किया अपडेट, शामिल हुए ये सेफ्टी फीचर्स

    By Ankit DubeyEdited By:
    Updated: Sat, 06 Apr 2019 09:46 AM (IST)

    Maruti Suzuki ने अपनी Celerio और Celerio X में स्टैंडर्ड ABS स्पीड अलर्ट सिस्टम रियर पार्किंग सेंसर्स और को-पैसेंजर सीटबेल्ट रिमाइंडर स्टैंडर्ड दिए हैं

    Maruti Celerio और Celerio X को कंपनी ने किया अपडेट, शामिल हुए ये सेफ्टी फीचर्स

    नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। Maruti Suzuki ने अपनी Celerio और Celerio X में काफी सारे सेफ्टी फीचर्स स्टैंडर्ड अपडेट किए हैं। इन दोनों हैचबैक्स में अब स्टैंडर्ड ABS, स्पीड अलर्ट सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर्स और को-पैसेंजर सीटबेल्ट रिमाइंडर स्टैंडर्ड दिए हैं। इससे पहले ये कारें स्टैडर्ड ड्राइवर एयरबैग और ड्राइवर सीटबेल्ट रिमांडर के साथ आती थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेटेस्ट अपडेट के साथ Celerio की कीमत 4.31 लाख रुपये से लेकर 5.48 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) हो गई है। वहीं, क्रोस-हैच ट्विन की कीमत 4.80 लाख रुपये से लेकर 5.57 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) हो गई है।

    मैकेनिकली Celerio औ Celerio X में कोई बदलाव नहीं किया गया है। कंपनी ने इसमें समान 1.0 लीटर पेट्रोल दिया है जो कि पहले दिया गया था। यह इंजन 68PS की पावर और 90Nm का टॉर्क जनरेट करता है, जो कि 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT से लैस है।

    Celerio X के विपरीत Celerio में CNG फ्यूल ऑप्शन का विकल्प दिया गया है और इसमें 1.0 लीटर समान इंजन दिया गया है जो 59PS की पावर और 78Nm का टॉर्क जनरेट करता है। हालांकि ये सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आती है।

    नए अतिरिक्त सेफ्टी फीचर्स के साथ अब Celerio ट्विन्स नए सुरक्षा मानदंडों के अनुरूप आ गई है, यह देखा जाना चाहिए कि क्या आने वाले समय में अधिक कठोर क्रैश टेस्ट नॉर्म्स को पारित करने में सक्षम होगी जो अक्टूबर 2019 से लागू होने के लिए तैयार हैं।

    यह भी पढ़ें:

    Maruti Suzuki ने मार्च महीने के प्रोडक्शन में की 21 फीसद की कटौती

    BMW को मिला ग्राहकों का साथ, तीन महीनों में 19% बढ़ी बिक्री