Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Pininfarina Battista की अमेरिका की सड़कों पर हुई एंट्री, 2 सेकेंड में पकड़ती है 100kmph की रफ्तार

    By Shridhar MishraEdited By:
    Updated: Thu, 25 Apr 2019 10:39 AM (IST)

    Pininfarina Battista (पिनिनफरीना बैटिस्टा) इस साल हुए Geneva Motor Show की शो-स्टॉपर कार थी।

    Pininfarina Battista की अमेरिका की सड़कों पर हुई एंट्री, 2 सेकेंड में पकड़ती है 100kmph की रफ्तार

    नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। Pininfarina Battista (पिनिनफरीना बैटिस्टा) इस साल हुए Geneva Motor Show की शो-स्टॉपर कार थी। Pininfarina Battista में दिया स्टाइलिश थीम डिजाइन और दमदार परफॉर्मेंस इसे दूसरे किसी भी कार से अलग बनाती है। Pininfarina Battista (पिनिनफरीना बैटिस्टा) को पहली बार न्यू यॉर्क की सड़कों पर उतारा गया है। बता दें कि Mahindra की स्वामित्व वाली Automobili Pininfarina अपनी सुररफास्ट कारों के लिए दुनियाभर में पहचानी जाती है। तेज रफ्तार वाली इस हाइपर कार की कीमत 2.5 मिलियन डॉलर, जो कि भारतीय करेंसी के मुताबिक 17.43 करोड़ रुपये है। यह पूरी तरह से इलेक्ट्रिक कार है। Pininfarina Battista सड़कों पर 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार को फॉर्म्यूला वन (Formula One) कार से भी जल्दी हासिल कर सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pininfarina Battista में 120kWh की बैटरी दी गई है, जिससे यह कार 290 किलोमीटर प्रति घंटे से भी तेज चल सकती है। यह रफ्तार किसी फाइटर जेट प्लेन के बराबर है। इसकी टॉप स्पीड 215 मील प्रति घंटे हैं। यानी कि यह कार 350 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार हासिल कर सकती है। कंपनी अपनी इस कार की टॉप स्पीड को आने वाले समय में बढ़ाकर 450 किलोमीटर प्रति घंटे तक ले जा सकती है। इसमें फास्ट चार्जिंग का विकल्प दिया गया है। कंपनी के दावे के मुताबिक Pininfarina Battista केवल 2 सेकेंड्स में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार हासिल कर लेगी। वहीं, 12 सेकेंड्स में यह हाइपर कार 0-300 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार छू सकती है।

    Pininfarina Battista में T-शेप की 120 kWh लिथियम आयन बैटरी दी गई है। यह बैटरी सीट के नीचे दी गई है। इसका मोटर 1,900hp का मैक्सिमम पावर और 2300Nm की पाक टॉर्क पैदा करता है। Battista ऑल-व्हील ड्राइव वाली कार है। आसान भाषा में समझें, तो इसके सभी पहियों में मोटर लगे हैं।

    Pininfarina Battista एक इलेक्ट्रिक कार है। ऐसे में यह जीरों इमिशन वाली कार है। यानी इस कार से किसी भी तरह का वायु प्रदूषण नहीं होगा। Pininfarina Battista कार का प्रोडक्शन 2020 से होगा। इसे बनाने वालों का कहना है कि यह इटली में बनाई जाने वाली सबसे पावरफुल रोड-लीगल कार है।

    यह भी पढें:

    इन 8 गलतियों की वजह से मिनटों में कट सकता है चालान, हो सकती है जेल

    नई कार से की गईं ये 6 गलतियां पड़ सकती हैं बहुत भारी

    Yamaha और Royal Enfield की इन बाइक्स से सड़क हादसों पर लगेगी लगाम