Kia की 7 सीटों वाली MPV के बढ़े दाम, Carens को खरीदना कितना हुआ महंगा, जानें क्या है नई कीमत
Kia Carens Price Hike साउथ कोरियाई वाहन निर्माता Kia की ओर से भारतीय बाजार में एमपीवी और एसयूवी सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। कंपनी की ओर से February 2025 के दोरान बजट MPV Kia Carens की कीमतों को बढ़ा दिया है। किस वेरिएंट की कीमत में कितनी बढ़ोतरी हुई है। किस कीमत पर इसे खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय बाजार में SUV and MPV सेगमेंट में कई वाहनों को ऑफर करने वाली साउथ कोरियाई वाहन निर्माता Kia मोटर्स की ओर से अपनी कारों की कीमतों को अपडेट किया जा रहा है। इसी क्रम में कंपनी ने Kia Carnes MPV की कीमतों में बढ़ोतरी (Kia Carens Price Hike) कर दी है। बजट एमपीवी के तौर पर ऑफर की जाने वाली कैरेंस की कीमतों में कितनी बढ़ोतरी की गई है। किस कीमत पर अब इसे खरीदा जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
Kia Carens को खरीदना हुआ महंगा
किआ की ओर से बजट एमपीवी के तौर पर कैरेंस को लाया जाता है। कंपनी की ओर से इस एसयूवी की कीमत में बढ़ोतरी कर दी है। एमपीवी के सभी वेरिएंट्स की कीमत में बढ़ोतरी की गई है। लेकिन एक समान कीमत बढ़ाने की जगह अलग अलग वेरिएंट की कीमत में अलग अलग बढ़ोतरी हुई है।
कितनी हुई बढ़ोतरी
जानकारी के मुताबिक कंपनी की ओर से कैरेंस की कीमत में 10 हजार रुपये तक बढ़ाए हैं। इसके कुल आठ वेरिएंट्स को बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाता है, जिसमें से ग्रेविटी वेरिएंट (Kia Carens Gravity Variant) की कीमत में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी हुई है।
कितनी है कीमत (Kia Carens Variants wise Pricing)
कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक Kia Carens की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत अब 10.60 लाख रुपये से शुरू होगी। ग्रेविटी वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 12.30 लाख रुपये, Prestige वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 14.26 लाख रुपये, Prestige Plus 15.20 लाख रुपये, Prestige Plus (O) की कीमत 16.40 लाख रुपये, लग्जरी प्लस वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 19 लाख रुपये हो गई है। इसके X-Line वेरिएंट को 19.50 लाख रुपये की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है।
कितना दमदार इंजन
किआ की ओर से कैरेंस को 1.5 लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन के विकल्प के साथ लाया जाता है। जिसके साथ मैनुअल, आईएमटी, डीसीटी ट्रांसमिशन के विकल्प दिए जाते हैं। यह विकल्प पेट्रोल इंजन के साथ दिए जाते हैं जबकि डीजल इंजन के साथ मैनुअल के अलावा टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है।
किनसे है मुकाबला
Kia Carens को बजट MPV सेगमेंट में लाया जाता है। इस सेगमेंट में एसयूवी का सीधा मुकाबला Maruti Ertiga, Renault Triber और Toyota Rumion जैसी एमपीवी के साथ होता है। इसके साथ ही इसे कई एसयूवी से भी चुनौती मिलती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।