Kia Carens Facelift और Carens EV की लॉन्च की डेट कंफर्म, अगस्त में मार सकती हैं एंट्री
Kia Carens Facelift Launch Date भारत की सड़कों को नई Kia Carens को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। वहीं अब इसकी लॉन्च लाइमलाइन का भी खुलासा हो गया है। Kia Carens Facelift के साथ ही Carens EV को भी अगस्त 2025 में लॉन्च किया जा सकता है। इससे पहले कंपनी KIA Syros को 1 फरवरी 2025 को लॉन्च करने वाली है।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Kia भारतीय बाजार में MPV और EV दोनों सेगमेंट अपने पोर्टफोलियो को बढ़ाने में लगी हुई है। ऑटो एक्स्पो 2025 में जहां Kia EV6 को पेश किया गया। वही, 1 फरवरी को इसकी Syros लॉन्च होने वाली है। वहीं, अब खबर आ रही है कि कोरियाई ऑटोमेकर अगस्त 2025 में Kia Carens Facelift और Carens EV को लॉन्च करने वाली है। Carens को हाल में भारत की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट भी किया जा चुका है। आइए जानते हैं कि Kia Carens Facelift और Carens EV में क्या नए फीचर्स देखने के लिए मिल सकते हैं।
क्या मिल सकता है नया?
- Kia Carens Facelift का डिजाइन नया हो सकता है और साथ ही इसे कई बेहतरीन फीचर्स से लैस भी किया जा सकता है। इसमें कुछ ADAS फीचर्स भी मिलने की उम्मीद है, ताकि तीन पंक्ति वाली MPV सेगमेंट में प्रतिस्पर्धा कंपनी बनाकर रखें।
- नई Kia Carens में नए ग्रिल, स्लीकर LED हेडलैंप और नए डिजाइन वाले एलॉय व्हील देखने के लिए मिल सकते हैं। वहीं, इसके इंटीरियर में बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन, रियर वेंटिलेटेड सीटें और बेहतर अपहोल्स्ट्री जैसी सुविधाएं दी जा सकती है।
- इसके इलेक्ट्रिक वर्जन Kia Carens EV में ऑल-इलेक्ट्रिक MPV होने वाली है। इसमें ICE वर्जन के मुकाबले बेहतर डिजाइन एलिमेंट दिए जा सकते हैं। इसमें EV-स्पेशल स्टाइलिंग जैसे क्लोज्ड-ऑफ ग्रिल, एयरोडायनामिक व्हील और ब्लू एक्सेंट देखने के लिए मिल सकते हैं। EV, ICE मॉडल के समान आर्किटेक्चर पर बेस्ड हो सकती है। इसकी ड्राइविंग रेंज 400 किमी से ज्यादा हो सकती है और इसमें फास्ट चार्जिंग का भी फीचर दिया जा सकता है।
लॉन्च टाइमलाइन
- साल 2025 में Kia की अपनी पहली गाड़ी Syros को लॉन्च करने वाली है। इसे कोरियाई ऑटोमेकर 1 फरवरी 2025 को लॉन्च करेगी। इसके बाद कंपनी Carens Facelift और Carens EV को अगस्त महीने में लॉन्च कर सकती है।
- इनकी कीमत की बात करें तो Carens Facelift की कीमत 11.5 लाख रुपये होने की उम्मीद है, जबकि Carens EV की कीमत 16 लाख रुपये के आसपास हो सकती है।
क्या होगा असर?
Carens Facelift लॉन्च होने के बाद MPV सेगमेंट में किआ की स्थिति मजबूत बनेगी और जो लोग इस सेगमेंट इलेक्ट्रिक की तलाश करते हैं उनकी जरूरत पूरी हो सकें। वहीं, भारत में इलेक्ट्रिक कारों की बढ़ी मांग की वजह से MPV सेगमेंट में किआ की तरफ से इसे लॉन्च करके भारत में अपनी पकड़ और भी मजबूत करने में मदद भी मिल सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।