Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kawasaki ने कई देशों में अपडेट कर पेश कीं Ninja 125 और Z125, क्‍या है खासियत

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 05:29 PM (IST)

    Kawasaki Ninja 125 and Z125 कावासाकी की ओर से कई देशों में कई तरह के उत्‍पादों की बिक्री की जाती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक निर्माता की ओर से 125 सीसी सेगमेंट में ऑफर की जाने वाली दो मोटरसाइकिल को अपडेट कर दिया गया है। जिसके बाद इनको पेश किया गया है। इसमें क्‍या खासियत दी गई हैं। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    Kawasaki Kawasaki Ninja 125, Z125 को अपडेट किया गया। जानें डिटेल।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। दुनियाभर में कारों के साथ ही मोटरसाइकिल को भी काफी पसंद किया जाता है। इसलिए दुनिया की कई दो पहिया वाहन निर्माताओं की ओर से कई सेगमेंट में मोटरसाइकिल की बिक्री की जाती है। कावासाकी भी कई सेगमेंट में वाहनों को ऑफर करती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक निर्माता की ओर से हाल में ही अपनी दो मोटरसाइकिल Kawasaki Ninja 125, Z125 को अपडेट के साथ पेश किया गया है। इनमें किस तरह की खासियत दी गई हैं। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपडेट हुई Kawasaki Ninja 125, Z125

    कावासाकी की ओर से एंट्री लेवल की दो मोटरसाकिल Kawasaki Ninja 125, Z125 को अपडेट के साथ पेश कर दिया है। निर्माता की ओर से भारत में नहीं बल्कि दुनिया के कई देशों में इन मोटरसाइकिल को अपडेट के साथ पेश किया है।

    क्‍या मिला अपडेट

    जानकारी के मुताबिक इन दोनों मोटरसाइकिल को अपडेट के साथ ही नए ग्राफिक्‍स और रंगों के विकल्‍प दिए गए हैं। जिसके बाद अब इनको कैंडी लाइम ग्रीन के साथ मेटेलिक स्‍पार्क ब्‍लैक, पर्ल स्‍ट्रॉम ग्रे के साथ एबोनी, लाइम ग्रीन, मेटेलिक स्‍पार्क ब्‍लेक के साथ मेटेलिक ग्रेफाइट ग्रे जैसे रंगों के विकल्‍प में उपलब्‍ध हैं। इनके इंजन में किसी तरह का भी बदलाव नहीं किया गया है। खास बात यह है कि दोनों ही मोटरसाइकिल यूरोप के कई देशों में काफी लोकप्रिय हैं।

    क्‍या है खासियत

    दोनों मोटरसाइकिल को भले ही 125 सीसी सेगमेंट में पेश किया जाता है। लेकिन इनकी डिजाइन इनसे बड़ी मोटरसाइकिल से प्रेरित है। इनमें काफी ज्‍यादा शॉर्प और स्‍पोर्टी डिजाइन को दिया गया है। इसके साथ ही इनमें डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, एबीएस को भी दिया जाता है। इसके साथ ही इन मोटरसाइकिल में 17 इंच अलॉय व्‍हील्‍स, आगे के पहियों पर डिस्‍क ब्रेक, 785 एमएम सीट हाइट और करीब 150 किलोग्राम वजन तक के साथ मिलती हैं।

    कितना दमदार इंजन

    Kawasaki Ninja 125 और Z125 में निर्माता की ओर से 1125 सीसी की क्षमता का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। जिससे 15 बीएचपी की पावर और 11.7 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है।

    कितनी है कीमत

    निर्माता की ओर से इनको ब्रिटेन में 4299 से 4699 पाउंड के बीच पेश किया है। जो भारतीय रुपये में करीब साढ़े चार लाख रुपये से पांच लाख रुपये के बीच हैं।

    यह भी पढ़ें- Kawasaki Eliminator 400 का नया स्पेशल एडिशन लॉन्च, USB-C चार्जिंग समेत GPS-इनेबल्ड डुअल कैमरा मिला