Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kawasaki Ninja 500 पर मिल रहा भारी डिस्काउंट, 47 हजार तक की मिल रही छूट

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 06:15 PM (IST)

    Kawasaki अपनी Ninja 500 मोटरसाइकिल पर भारी छूट दे रही है जो 30 सितंबर 2025 तक ही मान्य है। MY24 मॉडल पर ₹47000 और MY25 मॉडल पर ₹45000 तक का कैशबैक मिल रहा है। Ninja 500 को BS6 P2 OBD2B उत्सर्जन मानकों के साथ अपडेट किया गया है और इसमें नया रंग भी जोड़ा गया है। MY25 मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 5.29 लाख रुपये है।

    Hero Image
    Kawasaki Ninja 500 पर जबरदस्त छूट दी जा रही है।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। Kawasaki अपनी पॉपुलर मोटरसाइकिल Ninja 500 पर भारी छूटी दी जा रही है। इस डिस्काउंट ऑफर में इसके साल 2024 और 25 के मॉडल शामिल है। यह डिस्काउंट ऑफर 30 सितंबर 2025 तक ही मिलेंगे। MY24 मॉडल खरीदने वाले ग्राहक ₹47,000 का कैशबैक पा सकते हैं, जबकि MY25 मॉडल पर ₹45,000 तक का कैशबैक मिल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kawasaki Ninja 500 की खासियत

    इंजन का प्रकार लिक्विड-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, पैरेलल ट्विन
    कम्प्रेशन रेशियो 11.3:1
    वॉल्व सिस्टम DOHC, 8 वॉल्व
    बोर x स्ट्रोक 70.0 x 58.6 mm
    डिस्प्लेसमेंट 451 cm³
    फ्यूल सिस्टम फ्यूल इंजेक्शन: 32 mm x 2
    लूब्रिकेशन फ़ोर्स्ड लूब्रिकेशन, वेट सम्प
    स्टार्टिंग सिस्टम इलेक्ट्रिक
    इग्निशन सिस्टम डिजिटल

    हाल ही में, Ninja 500 को BS6 P2 OBD2B उत्सर्जन मानकों का पालन करने के लिए MY25 अपडेट मिला है। इस अपडेट के साथ बाइक में एक नया रंग भी जोड़ा गया है। MY24 मॉडल में मिलने वाले मैटेलिक स्पार्क ब्लैक रंग की जगह, 2025 के लिए Kawasaki ने एक नया मैटेलिक कार्बन ग्रे रंग पेश किया है। MY25 मॉडल के फेयरिंग पर हरे रंग के हाइलाइट्स भी दिए गए हैं, जो इसे पुराने मॉडल की तुलना में ज्यादा आकर्षक लुक देते हैं।

    पहले जैसा है इंजन

    Kawasaki Ninja 500 में 451cc का पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन है, जो 45.4 hp की पावर और 42.6 Nm का टॉर्क पैदा करता है। यह इंजन छह-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। बाइक में ट्रेलिस फ्रेम, टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, रियर मोनोशॉक और दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक के साथ ड्यूल-चैनल ABS स्टैंडर्ड रूप से दिया गया है।

    कितनी है कीमत?

    कॉस्मेटिक बदलाव और मामूली कीमत संशोधन के अलावा, इस मोटरसाइकिल में कोई यांत्रिक बदलाव नहीं किया गया है। MY25 Ninja 500 की एक्स-शोरूम कीमत 5.29 लाख रुपये है, जो MY24 मॉडल से लगभग 5,000 रुपये ज्यादा है। दोनों मॉडल में इंजन और हार्डवेयर समान हैं।