Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kawasaki Eliminator 400 का नया स्पेशल एडिशन लॉन्च, USB-C चार्जिंग समेत GPS-इनेबल्ड डुअल कैमरा मिला

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 11:06 AM (IST)

    कावासाकी ने जापानी बाजार में एलिमिनेटर 400 का प्लाजा एडिशन लॉन्च किया है। यह मरून और ब्लैक रंग में उपलब्ध है और इसमें USB-C चार्जिंग सॉकेट और GPS-इनेबल्ड डुअल कैमरा सिस्टम जैसे आधुनिक फीचर्स हैं। 451cc का इंजन 44.7bhp की पावर देता है। भारतीय बाजार में उपलब्ध एलिमिनेटर कावासाकी की एकमात्र क्रूजर बाइक है जो क्लासिक लुक में आती है।

    Hero Image
    Kawasaki Eliminator 400 प्लाजा एडिशन नए फीचर्स और शानदार डिजाइन के साथ लॉन्च।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। कावासाकी ने जापानी बाजार में अपनी Kawasaki Eliminator 400 का एक स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है। इस मोटरसाइकिल को 'प्लाजा एडिशन' (Plaza Edition) कहा जा रहा है, जिस बेहतर डिजाइन और कुछ बेहतरीन फीचर्क के साथ लेकर आया गया है। आइए विस्तार में जानते हैं कि एलिमिनेटर 400 प्लाजा एडिशन को किन खास फीचर्स के साथ पेश किया गया है?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्पेशल एडिशन में क्या है नया?

    Kawasaki Eliminator 400 Plaza Edition

    Kawasaki Eliminator 400 प्लाजा एडिशन को नए कलर मरून और ब्लैक पेंट स्कीम पेश किया गया है। इसे कुछ ऐसे फीचर्स से लैस किया गया है, जो आमतौर पर मोटरसाइकिल में देखने के लिए नहीं मिलते हैं। कावासाकी ने अपनी इस मोटरसाइकिल के हैंडलबार पर एक USB-C चार्जिंग सॉकेट और एक GPS-इनेबल्ड डुअल कैमरा सिस्टम दिया गया है, जो राइडिंग के दौरान सड़क को रिकॉर्ड करता है।

    Kawasaki Eliminator 400 का इंजन

    Kawasaki Eliminator 400 Plaza Edition

    कावासाकी एलिमिनेटर 400 में 451cc, पैरेलल-ट्विन इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 44.7bhp की पावर और 42.6Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को पावर देने के लिए छह-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इसका इंजन काफी फ्री-रेविंग और स्पोर्टी है, जो पारंपरिक क्रूजर बाइक्स के धीमे-रेविंग और हाई-टॉर्क वाले इंजनों से काफी अलग है।

    Kawasaki Eliminator 400 के फीचर्स

    Kawasaki Eliminator 400 Plaza Edition

    कावासाकी एलिमिनेटर 400 में एक ट्रेलिस फ्रेम दिया गया है, जिसे टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क और ट्विन रियर शॉक सस्पेंशन पर बनाया गया है। इसमें ब्रेकिंग के लिए ABS के साथ सिंगल 310mm फ्रंट डिस्क और 240mm रियर डिस्क दिया गया है। मोटरसाइकिल में LED लाइट्स, ABS, राइड मोड्स, ट्रैक्शन कंट्रोल, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और एक फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसे फीचर्स मिलते हैं।

    भारत में बिकने वाली Eliminator

    Kawasaki Eliminator 400 Plaza Edition

    भारतीय बाजार में बिकने वाली एलिमिनेटर कावासाकी की एकमात्र क्रूजर मोटरसाइकिल है। इसमें एक रेक्ड-आउट फ्रंट एंड, लो-स्लंग स्टांस और एक फ्लैट हैंडलबार दिया गया है, जो इसके क्लासिक क्रूजर लुक देने का काम करते हैं। हालांकि भारतीय बाजार में यह केवल ब्लैक कलर में ही ऑफर की जाती है।