Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JSW MG कर रही Mifa 9 MPV को लाने की तैयारी, Bharat Mobility 2025 में होगी पेश, मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स और रेंज

    Updated: Tue, 07 Jan 2025 08:29 AM (IST)

    JSW MG Mifa 9 MPV Launch in India JSW MG मोटर्स की ओर से देश में कई बेहतरीन वाहनों की बिक्री की जाती है। कंपनी Bharat Mobility 2025 में तीन नए वाहनों को लाने की तैयारी कर रही है। इनमें से एक को Electric MPV के तौर पर लाया जाएगा। JSW MG Mifa 9 में किस तरह के फीचर्स रेंज और बैटरी होगी। क्‍या कीमत होगी। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    JSW MG मोटर्स की ओर से Mifa 9 में किस तरह के फीचर्स दिए जाएंगे।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। ब्रिटिश वाहन निर्माता JSW MG की ओर से भारतीय बाजार में कई बेहतरीन SUV को ऑफर किया जाता है। Bharat Mobility 2025 के दौरान कंपनी की ओर से कई बेहतरीन कारों को लॉन्‍च किया जाएगा। जिनमें से एक JSW MG Mifa 9 भी होगी। इस Electric MPV में किस तरह के फीचर्स दिए जा सकते हैं, कितनी दमदार रेंज के साथ इसे लाया जा सकता है। किस कीमत पर इसे पेश किया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JSW MG लाएगी Mifa 9

    एमजी मोटर्स की ओर से Bharat Mobility 2025 में तीन वाहनों को लाया जाएगा। जिसमें से कम से कम दो ऐसे वाहन होंगे जिनको Electric Segment में लाया जाएगा। Auto Expo 2025 में MG Cyberster के अलावा कंपनी की ओर से MG Mifa 9 (JSW MG Mifa 9 MPV Launch) को भी लाने की तैयारी की जा रही है। हालांकि अभी इस गाड़ी को लेकर आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन उम्‍मीद की जा रही है जनवरी में इसे पेश किया जाएगा और कुछ समय बाद बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- Bharat Mobility 2025 में MG कर रही तीन कारों को पेश करने की तैयारी, ग्‍लोबल पोर्टफोलियो से आएंगी ये कारें

    क्‍या है खासियत

    MIFA 9 को कंपनी एक Electric MPV के तौर पर कुछ देशों में ऑफर करती है। SAIC Maxus की ओर से इसे ब्रिटेन सहित कुछ देशों में उपलब्‍ध करवाया जाता है। गाड़ी में हाई सीट बोनट, स्‍लीक डिजाइन वाली हेडलाइट्स, कनेक्‍टिड लाइट्स, एलईडी डीआरएल, स्‍लाइडिंग रियर डोर जैसी कुछ खासियतों के साथ इसे लाया जा सकता है।

    कैसे हैं फीचर्स

    कंपनी की ओर से इसमें ड्यू्ल सनरूफ, इलेक्ट्रिक स्‍लाइडिंग डोर, टेलगेट के अलावा सात सीटों के विकल्‍प के साथ लाया जाता है। इसमें सेकेंड रो में भी पायलट सीट्स को दिया जाता है। 466.2 लीटर का बूट स्‍पेस, फुल ब्‍लैक इंटीरियर, वायरलेस मोबाइल चार्जर, एयर प्‍यूरीफायर, 12.3 इंच इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, 12 स्‍पीकर ऑडियो सिस्‍टम, स्‍मार्ट की, फ्रंट ऑटो वाइपर जैसे कई फीचर्स को दिया जाता है।

    कितनी है सुरक्षित

    JSW MG Mifa 9 में कंपनी कई बेहतरीन सेफ्टी फीचर ऑफर करेगी। इसमें स्‍टैंडर्ड तौर पर 7 एयरबैग, टीपीएमएस, सीट बेल्‍ट रिमाइंडर, थ्री पाइंट सीट बेल्‍ट, ADAS, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, आईसीए, एईबीएस, एसएएस, इंटेलीजेंट हेडलाइट कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, रियर रडार, टायर रिपेयर किट जैसे सेफ्टी फीचर्स को दिया जाएगा।

    कितनी दमदार बैटरी और रेंज

    कंपनी की ओर से इसमें 90kWh की क्षमता की बैटरी दी जा सकती है। जिससे इसे सिंगल चार्ज में 430 से लेकर 565 किलोमीटर तक की रेंज मिल सकती है। इसे डीसी फास्‍ट चार्जर से सिर्फ 30 मिनट में 30 से 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है। इसमें लगी मोटर से इसे 180 किलोवाट की पावर और 350 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलेगा। 9.9 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्‍पीड से चलाया जा सकता है। Mifa 9 की टॉप स्‍पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटा तक होगी। इसके अलावा इसमें ईको, नॉर्मल और स्‍पोर्ट्स मोड का विकल्‍प भी मिलेगा।

    कितनी होगी कीमत

    JSW MG मोटर्स की ओर से अभी इस गाड़ी को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन उम्‍मीद की जा रही है कि भारतीय बाजार में इसे 55 से 60 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत के आस-पास लॉन्‍च किया जा सकता है। बाजार में इसका सीधा मुकाबला Kia Carnival जैसी एमपीवी के साथ होगा, जिसे ICE वर्जन के साथ लाया जाता है।

    यह भी पढ़ें- MG Comet EV से मुकाबला करने फ्रांस की कंपनी ला सकती है नई Electric Car, टेस्टिंग के दौरान मिली जानकारी

    comedy show banner
    comedy show banner