Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hyundai Creta को मिले दो नए वेरिएंट्स, किस वेरिएंट में मिलेंगे कैसे फीचर्स, कितनी होगी कीमत

    Hyundai Creta new variants साउथ कोरियाई वाहन निर्माता हुंडई की ओर से भारतीय बाजार में कई वाहनों की बिक्री की जाती है। कंपनी की ओर से मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में ऑफर की जाने वाली Hyundai Creta के दो नए वेरिएंट्स को पेश कर दिया है। इन वेरिएंट्स में किस तरह के फीचर्स को दिया जा रहा है। किस कीमत पर इनको खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं।

    By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Mon, 03 Mar 2025 06:00 PM (IST)
    Hero Image
    Hyundai Creta को दो नए वेरिएंट्स के साथ लाया गया।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय बाजार में मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में कई निर्माताओं की ओर से उत्‍पादों को लाया जाता है। साउथ कोरियाई की निर्माता Hyundai की ओर से भी इस सेगमेंट में Creta को लाया जाता है। कंपनी की ओर से एसयूवी को दो नए वेरिएंट्स (Hyundai Creta new variants) के साथ पेश किया गया है। एसयूवी के दोनों नए वेरिएंट्स में किस तरह के फीचर्स को दिया गया है। इनको किस कीमत पर खरीदा जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hyundai Creta को मिले दो नए वेरिएंट्स

    हुंडई की ओर से क्रेटा एसयूवी को दो नए वेरिएंट्स के साथ लाया गया है। कंपनी की ओर से March 2025 में इन वेरिएंट्स को पेश किया गया है। इनमें से एक वेरिएंट को EX (O) नाम से पेश किया गया है और दूसरे वेरिएंट के तौर पर SX Premium को दिया गया है।

    EX (O) में क्‍या होगी खासियत

    कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक Hyundai Creta EX (O) में पैनोरमिक सनरूफ और एलईडी रीडिंग लैंप जैसे फीचर्स को दिया गया है।

    SX Premium में कैसे होंगे फीचर्स

    हुंडई की ओर से क्रेटा के नए वेरिएंट के तौर पर SX Premium को भी पेश किया गया है। इस वेरिएंट में कंपनी की ओर से फ्रंट वेंटिलेटिड सीट्स, 8 वे पावर ड्राइवर सीट, बोस के प्रीमियम 8 स्‍पीकर ऑडियो सिस्‍टम जैसे फीचर्स (Creta features) को इसमें दिया गया है।

    इन वेरिएंट्स को भी मिले नए फीचर्स

    इसके अलावा हुंडई क्रेटा के SX (O) वेरिएंट में रेन सेंसर, रियर वायरलेस चार्जर, स्‍कूप्‍ड सीट्स को दिया गया है। S(O) वेरिएंट में स्‍मार्ट की के साथ मोशन सेंसर को दिया गया है। कंपनी ने अब एसयूवी को टाइटन ग्रे मैट के साथ स्‍टारी नाइट रंगों के विकल्‍प के साथ पेश किया है।

    कितनी है कीमत

    एसयूवी के EX (O) वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 12.97 लाख रुपये से शुरू (Creta price) होती है। इसके अलावा नए वेरिएंट के तौर पर पेश किए गए SX Premium की शुरुआती एक्‍स शोरूम कीमत 16.18 लाख रुपये रखी गई है। एसयूवी को नए वेरिएंट्स के साथ 20.18 लाख रुपये तक की एक्‍स शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है।

    किनसे है मुकाबला

    हुंडई की ओर से क्रेटा एसयूवी को मिड साइज सेगमेंट में लाया जाता है। इस सेगमेंट में एसयूवी का सीधा मुकाबला Kia Seltos, Tata Harrier, MG Hector, Toyota Urban Cruiser Hyryder जैसी एसयूवी के साथ होता है।