Hyundai Creta Electric के बेस Variant के तौर पर मिलता है Executive वेरिएंट, कैसे हैं फीचर्स और कितनी है कीमत
Hyundai Creta Electric Executive Variant साउथ कोरियाई वाहन निर्माता हुंडई की ओर से मिड साइज इलेक्ट्रिक एसयूवी के तौर पर क्रेटा इलेक्ट्रिक को लाया जाता है। कंपनी की ओर से इस एसयूवी के बेस वेरिएंट एग्जीक्यूटिव में किस तरह के फीचर्स को दिया जा रहा है। कितनी दमदार बैटरी मिलती है। किस कीमत पर इसे खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय बाजार में ICE वाहनों के साथ ही EV सेगमेंट में भी कई वाहनों को ऑफर किया जाता है। हुंडई की ओर से भी EV सेगमेंट में मिड साइज एसयूवी Hyundai Creta Electric को लाया जाता है। एसयूवी के बेस वेरिएंट के तौर पर ऑफर किए जाने वाले Executive वेरिएंट में किस तरह के फीचर्स को दिया जाता है। कितनी दमदार बैटरी और मोटर मिलती है। किस कीमत पर इसे खरीदा जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
मिड साइज इलेक्ट्रिक एसयूवी के तौर पर आती है क्रेटा
हुंडई की ओर से क्रेटा को ICE के साथ ही EV वर्जन में भी ऑफर किया जाता है। कंपनी की ओर से 17 जनवरी 2025 को ही इस एसयूवी को औपचारिक तौर पर भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था। इसे मिड साइज इलेक्ट्रिक एसयूवी के तौर पर लाया जाता है।
Hyundai Creta Electric Features
हुंडई की ओर से क्रेटा के बेस वेरिएंट के तौर पर Executive को लाया जाता है। इस सेगमेंट में कंपनी की ओर से ग्रेनाइट ग्रे और डार्क नेवी ड्यूल टोन इंटीरियर, फ्लोटिंग कंसोल, थ्री स्पोक स्टेयरिंग व्हील, ड्यूल जोन ऑटो टेंपरेचर कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक के साथ ऑटो होल्ड, पैडल शिफ्टर्स, क्रूज कंट्रोल, रिमोट स्टार्ट स्मार्ट की, पुश बटन स्टार्ट, इलेक्ट्रिकली फोल्डेबल-एडजस्टेबल-ऑटो फोल्डिंग रियर व्यू साइड मिरर, फ्रंट आर्मरेस्ट के साथ कूल्ड स्टोरेज, रियर एसी वेंट, रियर वाइपर और वॉशर, पावर विंडो, टिल्ट और टेलीस्कोपिक स्टेयरिंग व्हील, 10.25 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एंड्राइड ऑटो, एपल कार प्ले, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ओटीए अपडेट जैसे कई फीचर्स मिलते हैं।
Hyundai Creta Electric Battery and Range
हुंडई की ओर से क्रेटा इलेक्ट्रिक के बेस वेरिएंट एग्जीक्यूटिव में 42 kWh की क्षमता की बैटरी को दिया जाता है। इसमें लगी मोटर से 135 पीएस की पावर मिलती है। सिंगल चार्ज में इस बैटरी को 390 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। एसी चार्जर से इसे चार घंटे में 10-100 फीसदी और डीसी चार्जर से 10 से 80 फीसदी चार्ज करने में 58 मिनट का समय लगता है।
Hyundai Creta Electric Dimansion
हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक की लंबाई 4340 एमएम है। इसकी चौड़ाई 1790 एमएम, ऊंचाई 1655 एमएम और व्हीलबेस 2610 एमएम है।
Hyundai Creta Electric Price
हुंडई की ओर से क्रेटा इलेक्ट्रिक के बेस वेरिएंट एग्जीक्यूटिव की एक्स शोरूम कीमत 17.99 लाख रुपये है। बाजार में इसका सीधा मुकाबला Tata Curvv EV और Mahindra BE 6 के साथ होता है। लेकिन जल्द ही इसे चुनौती देने के लिए Maruti E Vitara और Tata Harrier EV को लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।