Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    December 2024 Car Launches: इस महीने लॉन्‍च के लिए तैयार तीन गाड़ियां, Honda, Toyota और Kia लाएंगी Sedan और SUV

    भारतीय बाजार में वाहन निर्माताओं की ओर से कई बेहतरीन कारों को ऑफर किया जाता है। हर महीने कंपनियां नए वाहनों को पेश और लॉन्‍च करती हैं। December में भी तीन बड़ी कंपनियों की ओर से तीन नई गाड़ियों को लॉन्‍च किया जाएगा। किस कंपनी की ओर से किस तारीख को किस सेगमेंट में किस कीमत के साथ नई गाड़ी लॉन्‍च (December 2024 Car Launches) की जाएगी। आइए जानते हैं।

    By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Mon, 02 Dec 2024 10:00 AM (IST)
    Hero Image
    December 2024 में किस कंपनी की ओर से किस गाड़ी को किया जाएगा लॉन्‍च।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत में वाहन निर्माता लगातार बिक्री बढ़ाने और खरीददारों को बेहतर विकल्‍प देने के लिए नए वाहनों को लॉन्‍च करते हैं। अगर आप दिसंबर 2024 में भी नई गाड़ी खरीदने का विचार कर रहे हैं तो इस महीने भी तीन नई गाड़ियों को लॉन्‍च करने की तैयारी की जा रही है। किस कंपनी की ओर से किस तारीख को नई गाड़ी को लाया (December 2024 Car Launches) जाएगा। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Honda Amaze 2024 होगी लॉन्‍च

    जापानी वाहन निर्माता होंडा कार्स की ओर से भारतीय बाजार में Compact Sedan Car सेगमेंट में Honda Amaze को ऑफर किया जाता है। कंपनी की ओर से इस गाड़ी की नई जेनरेशन को चार दिसंबर 2024 को आधिकारिक तौर पर लॉन्‍च कर दिया जाएगा। नई जेनरेशन Honda Amaze 2024 में कंपनी की ओर से कई बड़े बदलाव किए जाएंगे। इसके एक्‍सटीरियर से लेकर इंटीरियर तक में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। इसके साथ ही इसमें कई बेहतरीन फीचर्स को भी जोड़ा जाएगा। जिसके बाद इसकी संभावित कीमत 7.40 लाख रुपये तक हो सकती है।

    यह भी पढ़ें- दो इंजन ऑप्शन के साथ लॉन्च होगी Kia Syros, जनवरी 2025 से डिलीवरी होने की संभावना

    Toyota Camry Facelift होगी लॉन्‍च

    लग्‍जरी सेडान कार सेगमेंट में टोयोटा की ओर से कैमरी को बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाया जाता है। कंपनी की ओर से इस गाड़ी के फेसलिफ्ट वर्जन को भी इस महीने लॉन्‍च करने की तैयारी की जा रही है। हालांकि अभी कंपनी की ओर से यह साफ नहीं किया गया है कि किस वाहन को इस महीने लॉन्‍च किया जाएगा, लेकिन 11 दिसंबर 2024 को कंपनी की ओर से एक कार्यक्रम के दौरान नई कैमरी को लॉन्‍च किया जाएगा। इसके डिजाइन में ज्‍यादा बदलाव नहीं होगा लेकिन इसमें तकनीकी तौर पर कुछ बदलाव किए जा सकते हैं साथ ही कुछ नए फीचर्स को भी जोड़ा जा सकता है।

    Kia Syros को भारत में किया जाएगा लॉन्‍च

    साउथ कोरियाई वाहन निर्माता किआ की ओर से भी इस महीने में एसयूवी सेगमेंट में नई गाड़ी लॉन्‍च की जाएगी। नई एसयूवी को कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी सेगमेंट में लॉन्‍च किया जाएगा। इसे भारत में आधिकारिक तौर पर 18 से 20 दिसंबर के बीच लाया जाएगा। लॉन्‍च से पहले सोशल मीडिया पर कुछ टीजर जारी किए गए हैं, जिसमें इसके लुक और फीचर्स की कुछ जानकारी मिली है। इसमें भी Kia EV9 और Kia Carnival की तरह डिजाइन किया गया है। इसके साथ ही इसमें भी कई नए फीचर्स को जोड़ा जाएगा। कंपनी की ओर से इसे आठ से 10 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत के आस-पास लॉन्‍च किया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें- 19 दिसंबर को लॉन्च होगी Kia Syros, पैनोरमिक सनरूफ समेत मिलेंगे एडवांस फीचर्स