Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    19 दिसंबर को लॉन्च होगी Kia Syros, पैनोरमिक सनरूफ समेत मिलेंगे एडवांस फीचर्स

    Kia Syros launch in India कोरियाई ऑटोमेकर भारतीय बाजार में Kia Syros को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। वहीं अब इसके तारीक की घोषणा भी हो गई है। कंपनी किआ साइरोस को भारत में 19 दिसंबर 2024 को लॉन्च करने जा रही है। इसमें पैनोरमिक सनरूफ के साथ एडवांस फीचर्स मिलने की उम्मीद है। इसके साथ ही इसमें डुअल-टोन इंटीरियर थीम भी हो सकता है।

    By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Thu, 28 Nov 2024 04:51 PM (IST)
    Hero Image
    Kia Syros भारत में 19 दिसंबर को लॉन्च होगी।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Kia Syros भारत में कोरियाई ऑटोमेकर की अगली बड़ी लॉन्च होने वाली है। किआ इसे कई बार टीज कर चुकी है, जिसमें इसकी नाम की पुष्टि होने के साथ ही डिजाइन भी देखने के लिए मिला है। वहीं, अब इसकी लॉन्चिंग डेट भी सामने आ गई है। कंपनी Kia Syros को भारतीय बाजार में 19 दिसंबर को लॉन्च करने जा रही है। आइए जानते हैं कि किआ साइरोस में क्या-क्या फीचर्स देखने के लिए मिलेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kia Syros: एक्सटीरियर

    • किआ साइरोस में पैनोरमिक सनरूफ का फीचर मिलेगा। हाल मे कंपनी की आने वाली सॉनेट केवल सिंगल-पैन सनरूफ के साथ आती है। वहीं, यह पहले की तुलना में ज्यादा प्रीमियम पेशकश के साथ आएगी।
    • इसमें स्टैक्ड 3-पॉड एलईडी हैडलाइट्स देखने के लिए मिल सकती है जो लंबे एलईडी डीआरएल के साथ जुड़ी होगी। बाहरी हाइलाइट्स में बड़े विंडो पैनल, एक सपाट छत और सी-पिलर की ओर विंडो बेल्टलाइन में एक किंक दिया जा सकता है।
    • वहीं, इसमें फ्लेयर्ड व्हील आर्च, एक मजबूत शोल्डर लाइन और फ्लश-टाइप डोर हैंडल भी मिलने की उम्मीद है। इसके आलाव लंबा रूफ लेन, एल-आकार की टेल लाइट और एक सीधा टेलगेट भी हो सकता है।

    Kia Syros: फीचर्स

    • किआ की तरफ से अभी तक साइरोस के केबिन और उसके फीचर्स के बारे में किसी तरह की जानकारी शेयर नहीं की है। हमें उम्मीद है कि इसमें सॉनेट और सेल्टोस एसयूवी जैसा केबिन देखने के लिए मिल सकता है। इसमें डुअल-टोन इंटीरियर थीम देखने के लिए मिल सकता है। इसके साथ ही 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील भी हो सकता है।
    • फीचर्स के मामले में इसमें सॉनेट और सेल्टोस जैसा ही डुअल-डिस्प्ले सेटअप, ऑटो एसी, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और वायरलेस फोन चार्जर जैसी सुविधाएं मिल सकती है।
    • इसमें पैसेंजर की सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज, रिवर्सिंग कैमरा और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) जैसी सुविधाएं मिलने की उम्मीद है।

    Kia Syros: इंजन ऑप्शन

    • किआ साइरोस में 1.2-लीटर पेट्रोल, 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन ऑप्शन देखने के लिए मिल सकता है।
    • इसका 1.2-लीटर पेट्रोल वाला इंजन 83 PS की पावर और 115 Nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है। जिसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा जा सकता है।
    • 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल वाला इंजन 120 PS की पावर और 172 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगा। जिसे 6-स्पीड iMT या 7-स्पीड DCT से जोड़ा जा सकता है।
    • वहीं, 1.5 लीटर डीजल वाला इंजन 116 PS की पावर और 250 Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। जिसे 6-स्पीड MT, 6-स्पीड iMT, 6-स्पीड AT से जोड़ा जा सकता है।

    Kia Syros: कीमत

    किआ साइरोस की भारतीय बाजार में एक्स-शोरूम कीमत 9 लाख रुपए से शुरू होने की उम्मीद है।

    यह भी पढ़ें- MG Gloster facelift टेस्टिंग के दौरान स्पॉट, Bharat Mobility 2025 में हो सकती है लॉन्च