Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hero की नई BS6 200 cc मोटरसाइकिल के स्पेसिफिकेशन्स की जानकारियां आई सामने

    By Ankit DubeyEdited By:
    Updated: Wed, 08 Apr 2020 09:51 AM (IST)

    Hero XPulse 200 BS6 का वजन 157 kg है जो कि BS4 मॉडल से 3 किलोग्राम ज्यादा भारी है।

    Hero की नई BS6 200 cc मोटरसाइकिल के स्पेसिफिकेशन्स की जानकारियां आई सामने

    नई दिल्ली, ऑट डेस्क। Hero ने अपनी वेबसाइट पर 200 cc वाली BS6 XPulse 200 को लिस्ट कर दिया है। ऐसे में इसी मोटरसाइकिल के नए स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी सामने आई है। इस मोटरसाइकिल के पावर आउटपुट में BS4 मॉडल के मुकाबले BS6 मॉडल में कमी देखी गई है। BS6 Hero XPulse 200 के पावर आउटपुट की बात करें तो यह 8,500 rpm पर 17.8 bhp की पावर और 4,500 rpm पर 16.4 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, अगर इसका BS4 XPulse 200 मॉडल की बात करें तो यह 8,000 rpm पर 18 bhp की पावर और 6,500 rpm पर 17.1 Nm का टॉर्क जनरेट करता था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब BS6 XPulse का वजन 157 kg है, जो कि BS4 मॉडल से 3 किलोग्राम ज्यादा भारी है। बता दें, इससे पहले XPulse में कार्ब्यूरेटर इंजन या फिर एक फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया जाता था, लेकिन BS6 मॉडल सिर्फ फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम के साथ आता है।

    BS6 Hero XPulse 200 में एक नया ऑयल-कूलर के साथ एक रिराउटेड एग्जॉस्ट सिस्टम दिया है जिसके चलते पावर और टॉर्क आउटपुट में गिरावट देखी गई है। नए एग्जॉस्ट सिस्टम पर अब हेडर पाइप इंजन के नीचे से आता है और फिर यह ऊपर की ओर आते हुए मफ्लर तक जाता है। ऐसे में ग्राउंड क्लियरेंस थोड़ा प्रभावित हो सकता है, इसलिए अब बैश-प्लेस को फिर डिजाइन किया गया है। हालांकि, हीरो की वेबसाइट में ग्राउंड क्लियरेंस अभी तक 220 mm का ही दिया गया है।

    हीरो मोटोकॉर्प ने अभी BS6 Hero Xpulse 200 की कीमतों का खुलासा नहीं किया है, लेकिन इसकी कीमतों में 10,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की जाएगी। BS4 मॉडल की कीमत FI वर्जन के साथ 1.07 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है। वहीं, BS4 मॉडल के कार्ब्यूरेटर इंजन की कीमत 99,500 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है।

    ये भी पढ़ें:

    नई Harley-Davidson Low Rider S भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

    BMW R18 क्रूजर बाइक की अनाधिकारिक रूप से बुकिंग शुरू, जानें कब होगी लॉन्च