Move to Jagran APP

नई Harley-Davidson Low Rider S भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

नई Harley-Davidson Low Rider S मॉडल भारतीय बाजार में लॉन्च हो गया है। यह मॉडल कंपंनी की Softail चैसीज पर बना है।

By Ankit DubeyEdited By: Published: Tue, 07 Apr 2020 04:34 PM (IST)Updated: Wed, 08 Apr 2020 09:15 AM (IST)
नई Harley-Davidson Low Rider S भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
नई Harley-Davidson Low Rider S भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। नई Harley-Davidson Low Rider S मॉडल भारतीय बाजार में लॉन्च हो गया है। यह मॉडल कंपंनी की Softail चैसीज पर बना है और इसमें प्रीमियम सस्पेंशन कम्पोनेंट्स शामिल किए गए हैं। इसके साथ ही कंपनी ने इसमें पावरफुल Milwaukee-8 114 इंजन शामिल किया है। इस बाइक की स्टाइलिंग कोस्टल बिल्ट सीन और हार्ले विरासत से प्रेरित है। कंपनी ने इसमें वन-डायमीटर मोटोक्रोस-स्टाइल हैंडलबार दिया है जिसके चलते इसपर राइडर की पॉजिशन काफी आक्रामक लगती है। कंपनी ने 2020 Low Rider S की कीमत 14.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है।

loksabha election banner

कंपनी ने लो राइडर एस के टैंक पर चमकदार ब्लैक कलर को हटाकर रिंकल ब्लैक का इस्तेमाल किया है। इसके मफ्लर्स और एग्जॉस्ट शील्ड पर जेट ब्लैक का इस्तेमाल किया है। इसके साथ ही इसमें LED लाइट के साथ स्मोक्ड लेंस वाला टेल लैंप दिया है। बाइक के फ्रंट में 19 इंच का टायर और रियर में 16 इंच का टायर दिया है।

Harley-Davidson के वाइस प्रेसिडेंट ऑफ स्टाइलिंग एंड डिजाइन, Brad Richards ने कहा, "नए लो राइडर एस दिखने में वास्तव में 1980 के दशक के लो राइडर मॉडल की विरासत दर्शाता है, जिसकी एक समर्पित निम्नलिखित है जो दक्षिणी कैलिफोर्निया में मूल रूप से और हाल ही में Dyna आधारित लो राइडर एस मॉडल से दुनिया भर में फैल गया है। हमने उस कोस्टल स्टाइल और परफॉर्मेंस के तौर पर सॉफ्टेल चैसीज का इस्तेमाल करके लो राइडर एस को बनाया और यह अब ज्यादा पावरफुल और फुर्तीली है।"

Milwaukee-Eight 114 इंजन 1868cc के साथ आता है। यह इंजन 93 PS की पावर और 155 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड क्रूज ड्राइव ट्रांसमिशन के साथ आता है। बाइक की लंबाई 2,355 mm, सीट हाईट 690 mm, फ्यूल टैंक 18.9 लीटर और वजन 295 किलोग्राम का दिया है।

ये भी पढ़ें:

Tata Motors के प्रोडक्शन में कोरोनावायरस के चलते मार्च 2020 में 75.29 फीसद की आई गिरावट

Hero MotoCorp ने भारत में बंद किए अपने ये 4 मॉडल्स, जानें कौन से मॉडल्स होने वाले हैं लॉन्च


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.