Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hero Pleasure Plus Xtec Sports हुआ लॉन्‍च, Activa को मिलेगी कड़ी चुनौती

    Updated: Wed, 27 Mar 2024 09:00 AM (IST)

    देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता हीरो मोटोकॉर्प की ओर से भारतीय बाजार में नया स्‍कूटर लॉन्‍च कर दिया गया है। Hero ने Pleasure Plus Xtec Sports को आधिकारिक तौर पर बाजार में उतार दिया है। हीरो ने अपने नए स्‍कूटर में किस तरह के फीचर्स को दिया गया है। इसके साथ ही इसे किस कीमत पर लाया गया है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    Hero ने भारतीय बाजार में Pleasure Plus Xtec Sports को लॉन्‍च कर दिया है।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनियों की लिस्‍ट में शामिल Hero Moto corp की ओर से भारतीय बाजार में नया स्‍कूटर लॉन्‍च किया गया है। कंपनी की ओर से Pleasure plus xtec sports नाम से नया स्‍कूटर लाया गया है। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि इस नए स्‍कूटर में कंपनी की ओर से किस तरह के फीचर्स को दिया गया है। साथ ही इसकी एक्‍स शोरूम कीमत क्‍या है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लॉन्‍च हुआ Hero pleasure plus xtec sports

    हीरो मोटोकॉर्प ने भारत में प्‍लेजर प्‍लस एक्‍सटेक स्‍पोर्ट्स स्‍कूटर को लॉन्‍च कर दिया है। प्‍लेजर प्‍लस रेंज में कंपनी ने स्‍टैंडर्ड एक्‍सटेक और एक्‍सटेक कनेक्टिड ट्रिम रेंज के बीच में उतारा गया है।

    यह भी पढ़ें- Bajaj Chetak ई-स्कूटर का किफायती वेरिएंट जल्द हो सकता है लॉन्च, Ather और Ola को मिलेगी टक्कर

    क्‍या हैं खूबियां

    Hero के नए Pleasure plus xtec sports में कंपनी ने नया रंग ऑफर किया है। इसके साथ ही इसमें यूनिक ग्राफिक्‍स भी दिए गए हैं। युवाओं को लुभाने के लिए कंपनी ने इसे स्‍पोर्ट्स लुक दिया है। इस वेरिएंट में नया एंब्रेक्‍स ऑरेंज ब्‍लू रंग को दिया गया है। इसके साथ ही इसमें एलसीडी स्‍क्रीन पर एसएमएस अलर्ट, कॉल रिसीव करने के लिए ब्‍लूटूथ कनेक्टिविटी, प्रोजेक्‍टर एलईडी हेडलैंप जैसे फीचर्स को दिया गया है।

    कितना दमदार इंजन

    हीरो के नए स्‍कूटर में 110 सीसी का एडवांस एक्‍सटेक तकनीक वाला इंजन दिया गया है। जिसके साथ सीवीटी ट्रांसमिशन को दिया गया है। इसमें 4.8 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। जिसके साथ 10 इंच व्‍हील, टेलीस्‍कोपिक फॉर्क, मोनोशॉक सस्‍पेंशन, ड्रम ब्रेक और कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्‍टम को भी दिया गया है।

    कितनी है कीमत

    कंपनी की ओर से इस स्‍कूटर को 79738 रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर लॉन्‍च किया गया है। यह प्‍लेजर प्‍लस एक्‍सटेक सीरीज में सेकेंड टॉप वेरिएंट है।

    यह भी पढ़ें- 2024 Honda CB125R: ग्लोबली लॉन्च हुई होंडा की नई बाइक, जानिए इंजन और फीचर्स की डिटेल