Move to Jagran APP

2024 Honda CB125R: ग्लोबली लॉन्च हुई होंडा की नई बाइक, जानिए इंजन और फीचर्स की डिटेल

Honda की नई बाइक का DOHC 4V इंजन 10000rpm पर 14.75 बीएचपी की अधिकतम शक्ति और 8000rpm पर 11.6 एनएम का पीक टॉर्क आउटपुट देता है। इंजन को 6 स्पीड यूनिट के साथ जोड़ा गया है। इंजन में फ्यूल इंजेक्शन है और एक अंडरबेली एग्जॉस्ट यूनिट है। होंडा CB125R की टॉप स्पीड 105 किमी प्रति घंटा है। बाइक में डुअल-चैनल ABS मिलता है जिसे IMU द्वारा मॉड्यूलेट किया जाता है।

By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Published: Sun, 24 Mar 2024 11:34 AM (IST)Updated: Sun, 24 Mar 2024 11:34 AM (IST)
2024 Honda CB125R यूरोप में लॉन्च हुई है।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। होंडा ने वैश्विक बाजार के लिए अपनी बिल्कुल नई 2024 Honda CB125R को लॉन्च कर दिया है। इस नई बाइक में निर्माता ने कई कलर ऑप्शन और आधुनिक फीचर्स को शामिल किया है। CB125R एक एंट्री-लेवल A1-लाइसेंस-कंप्लायंट मोटरसाइकिल है जो वैश्विक बाजार में KTM 125 Duke से मुकाबला करती है। मौजूदा समय में होंडा की इस नई बाइक को भारतीय बाजार में लाने की कोई प्लानिंग नहीं है।

loksabha election banner

यह बाइक चार कलर ऑप्शन के साथ पेश की गई है। इसमें 5 इंच की नई TFT स्क्रीन मिलती है, जो होंडा CB1000R से ली गई है। इसमें टैकोमीटर, स्पीडोमीटर, फ्यूल गेज और नई TFT स्क्रीन को नियंत्रित करने के लिए एक नया स्विचगियर दिया गया है। 2024 CB125R यूरो 5+ कंम्पलायंट नियमों का अनुपालन करती है।

इंजन और पावर

Honda की नई बाइक का DOHC 4V इंजन 10,000rpm पर 14.75 बीएचपी की अधिकतम शक्ति और 8,000rpm पर 11.6 एनएम का पीक टॉर्क आउटपुट देता है। इंजन को 6 स्पीड यूनिट के साथ जोड़ा गया है। इंजन में फ्यूल इंजेक्शन है और एक अंडरबेली एग्जॉस्ट यूनिट है। होंडा CB125R की टॉप स्पीड 105 किमी प्रति घंटा है। बाइक में डुअल-चैनल ABS मिलता है, जिसे IMU द्वारा मॉड्यूलेट किया जाता है।

फीचर्स

CB125R बाइक में ट्यूबलर और प्रेस्ड स्टील कंस्ट्रक्शन लैटिस-स्टाइल फ्रेम दिया गया है, जो आगे की तरफ 41 mm शोवा के सेपरेट फंक्शन बिग पिस्टन फोर्क्स और पीछे की तरफ मोनोशॉक द्वारा सस्पेंड किया गया है। जिसे रेडियली माउंटेड निसिन फोर-पिस्टन कैलिपर द्वारा ग्रिप किया जाता है और पीछे की तरफ 220 mm डिस्क है, जिसे सिंगल-पिस्टन कैलिपर द्वारा ग्रिप किया जाता है।

ये भी पढ़ें- Flying Taxi Service: इस देश में लॉन्च होगी दुनिया की पहली फ्लाइंग टैक्सी सर्विस, जानिए क्या है इसकी खासियत


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.