Move to Jagran APP

Bajaj Chetak ई-स्कूटर का किफायती वेरिएंट जल्द हो सकता है लॉन्च, Ather और Ola को मिलेगी टक्कर

Bajaj Auto के कार्यकारी निदेश Rakesh Sharma ने कहा है कि वे Chetak लाइनअप के विस्तार पर काम कर रहे हैं। उम्मीद है कि चेतक के नए वेरिएंट को छोटे बैटरी पैक और कम शक्तिशाली मोटर के साथ लॉन्च किया जा सकता है। फीचर्स की संख्या भी कम होने की उम्मीद है और संभवतः स्पीडो के लिए ये मोनोक्रोम एलसीडी कंसोल से लैस किया जाएगा।

By Ram Mohan Mishra Edited By: Ram Mohan Mishra Published: Tue, 26 Mar 2024 06:30 PM (IST)Updated: Tue, 26 Mar 2024 06:30 PM (IST)
Bajaj Chetak ई-स्कूटर का किफायती वेरिएंट जल्द लॉन्च हो सकता है।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Bajaj Auto के कार्यकारी निदेश Rakesh Sharma ने कहा है कि वे Chetak लाइनअप के विस्तार पर काम कर रहे हैं। उन्होंने पुष्टि करते हुए कहा है कि bajaj Auto वर्तमान में अधिक सेगमेंट को कवर करने के लिए अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर पोर्टफोलियो का विस्तार करने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। ब्रांड अगले कुछ महीनों में एक नया प्रोडक्ट पेश करने का प्लान बना रहा है। आइए, इसके बारे में जान लेते हैं।

loksabha election banner

Chetak का किफायती वेरिएंट होगा लॉन्च

सरकार ईवी पर सब्सिडी हटाने की योजना बना रही है और इसके बाद बाजार में ओला और एथर जैसे प्रतिस्पर्धी अधिक किफायती मॉडल पेश कर रहे हैं। हमारा मानना है कि चेतक लाइनअप में नया वेरिएंट 1 लाख रुपये से कम की एक्स-शोरूम कीमत पर वॉल्यूम बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

यह भी पढ़ें- आते ही छा गई Honda की ये SUV! केवल 6 महीनों में मिले 30 हजार से ज्यादा ग्राहक; अब EV अवतार में मारेगी एंट्री

ऐसे होगी कास्ट कटिंग 

इसे छोटे बैटरी पैक और कम शक्तिशाली मोटर के साथ लॉन्च किया जा सकता है। फीचर्स की संख्या भी कम होने की उम्मीद है और संभवतः स्पीडो के लिए ये मोनोक्रोम एलसीडी कंसोल से लैस किया जाएगा। इसके अलावा लागत में कटौती के कई उपाय भी लागू किए जाने की संभावना है।

FAME 2 सब्सिडी खत्म होने से बढ़ेंगे दाम?

राकेश शर्मा ने यह भी उल्लेख किया है कि सब्सिडी हटाने से कुछ समय के लिए ईवी अपनाने की दर प्रभावित हो सकती है, लेकिन लंबे समय में यह वास्तव में एक फायदा है, क्योंकि केवल गंभीर निर्माता और गंभीर खरीदार ही बाजार में टिके रहेंगे। कथित तौर पर, FAME 2 सब्सिडी को इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्रमोशन स्कीम (EMPS) सब्सिडी द्वारा प्रतिस्थापित किया जा रहा है और ये 1 अप्रैल, 2024 से 31 जुलाई, 2024 तक उपलब्ध होगी।

चेतक का आगामी नया संस्करण अप्रैल या मई में किसी समय लॉन्च होने की उम्मीद है। इसकी कीमत 1 लाख रुपये (ईएमपीएस सहित एक्स-शोरूम) से कम होगी। लॉन्च होने के बाद नया चेतक वर्तमान में बाजार में टीवीएस आईक्यूब, एथर 450एस और ओला एस1 एक्स जैसे अन्य किफायती ई-स्कूटरों को टक्कर देगा।

यह भी पढ़ें- मेड इन इंडिया Royal Enfield Bullet 350 जापान में लॉन्च, जानिए भारत के मुकाबले कितनी ज्यादा कीमत


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.