Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आते ही छा गई Honda की ये SUV! केवल 6 महीनों में मिले 30 हजार से ज्यादा ग्राहक; अब EV अवतार में मारेगी एंट्री

    Updated: Tue, 26 Mar 2024 08:30 AM (IST)

    Honda Elevate SUV ने लॉन्च के केवल 6 महीनों के अंदर 30 हजार से अधिक यूनिट सेल का आंकड़ा पार कर लिया है। Honda Elevate को आप इंडियन मार्केट में 11.58 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं जो टॉप मॉडल के लिए 16.20 लाख रुपये तक जाती है। भारतीय बाजार में एलिवेट केवल 1.5-लीटर 4-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड यूनिट के साथ बेची जा रही है।

    Hero Image
    Honda Elevate ने 30 हजार यूनिट सेल का आंकड़ा पार कर लिया है।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Honda Cars India घरेलू मार्केट में अपनी एकमात्र एसयूवी Elevate बेचती है। ब्रांड ने घोषणा की है कि पिछले साल सितंबर में पहली बार एसयूवी पेश किए जाने के बाद से उन्होंने 30 हजार से अधिक यूनिट सेल कर ली हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस आंकड़ें तक पहुंचने के लिए कंपनी को केवल 6 महीने लगे हैं। आपको बता दें कि Honda Elevate को 5th Gen Honda City के समान प्लेटफॉर्म पर डेवलप किया गया है।

    Honda Elevate की कीमत और वेरिएंट 

    Honda Elevate को आप इंडियन मार्केट में 11.58 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं, जो टॉप मॉडल के लिए 16.20 लाख रुपये तक जाती है। होंडा एलिवेट को चार वेरिएंट्स - एसवी, वी, वीएक्स और जेडएक्स में पेश करती है। ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन बेस, एसवी वेरिएंट को छोड़कर सभी वेरिएंट के साथ उपलब्ध है।

    यह भी पढ़ें- 1 लीटर फ्यूल में कितनी चलती है आपकी गाड़ी? ऐसे निकालें Real world Mileage Test

    इंजन और परफॉरमेंस 

    भारतीय बाजार में, एलिवेट केवल 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड यूनिट के साथ बेची जा रही है। ये इंजन 6,600 आरपीएम पर 119 बीएचपी की अधिकतम पावर और 4,300 आरपीएम पर 145 एनएम का पीक टॉर्क आउटपुट पैदा करता है। इसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 7-स्टेप वाले सीवीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।

    Honda Elevate EV की तैयारी 

    होंडा ने पहले ही घोषणा कर दी है कि एलिवेट के लिए कोई डीजल या हाइब्रिड पावरट्रेन नहीं होगा। इसके बजाय, ब्रांड एलिवेट के एक ऑल-इलेक्ट्रिक वर्जन पर काम कर रहा है, जिसे अगले कुछ वर्षों में लॉन्च किया जाना है।

    घरेलू बाजार में ये Kia Seltos, Hyundai Creta, Maruti Suzuki Grand Vitara, Toyota Urban Cruiser Hyryder, MG Astor, Citroen C3 Aircross, Skoda Kushaq और Volkswagen Taigun जैसी SUVs को टक्कर देती है।

    यह भी पढ़ें- Holi के रंगो में रंग गई है आपकी कार? परेशान होने की बजाय फॉलो करें ये स्टेप, पहले जैसी हो जाएगी गाड़ी