GST Cut: कल से कम कीमत में मिलेगी आपकी पसंदीदा गाड़ी, जीएसटी में बदलाव से कारों और मोटरसाइकिल के दाम हुए कम
GST Rate Cut on Cars And Bikes जीएसटी काउंसिल की बैठक के बाद कारों और मोटरसाइकिल की कीमतों में अब हजारों से लाखों रुपये की बचत होगी। सरकार की ओर से की गई घोषणा के बाद अब कल से नई कीमत पर इनको खरीदा जा सकता है। जिसके बाद अब कल से किस किस तरह के वाहन को खरीदने पर कम कीमत देनी होगी। आइए जानते हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारत में कल से कार, मोटरसाइकिल के साथ ही सभी तरह के वाहनों को खरीदने के लिए पहले के मुकाबले कम कीमत देनी हाेगी। इससे लोगों को कितना फायदा हो सकता है। इस खबर में हम आपको बता रहे हैं।
कीमत होगी कम
देशभर में कल से कारों और मोटरसाइकिल की कीमतों में कमी होने जा रही है। ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि अब जीएसटी की दरों में बदलाव कल से देशभर में लागू हो जाएगा।
सरकार ने दी जानकारी
सितंबर के शुरू में जीएसटी काउंसिल की बैठक हुई थी। जिसमें सरकार की ओर से इस बात को तय किया गया था कि अब कारों और मोटरसाइकिल के साथ ही सभी तरह के वाहनों पर लगने वाली जीएसटी की दरों में बदलाव किया जाएगा।
कौन सी कारें होंगी सस्ती
जीएसटी की नई दरों के लागू होने के बाद 350 सीसी और उससे कम क्षमता वाली मोटरसाइकिल, स्कूटर पर जीएसटी की दर 18 फीसदी हो जाएगी। अभी तक इन पर 28 फीसदी की दर से जीएसटी लिया जाता है।
वहीं 1200 सीसी और उससे कम क्षमता वाली पेट्रोल इंजन वाली कारों पर भी जीएसटी को 28 की जगह 18 फीसदी कर दिया जाएगा। इसके अलावा 1500 सीसी से कम क्षमता वाली डीजल इंजन वाली कारों पर भी जीएसटी कम हो जाएगा। जिससे इनकी कीमत में भी कमी आएगी।
इन पर लगेगा ज्यादा टैक्स
जानकारी के मुताबिक 350 सीसी की क्षमता से ज्यादा की मोटरसाइकिल, स्कूटर के साथ ही 1200 सीसी से ऊपर की क्षमता वाली पेट्रोल कारों, एसयूवी के साथ ही 1500 सीसी से ज्यादा क्षमता वाले इंजन के साथ आने वाली कारों पर सरकार की ओर से 28 की जगह 40 फीसदी जीएसटी लगाने की घोषणा की गई है। जिससे इन सभी की कीमत में बढ़ोतरी हो जाएगी।
कब से लागू होगा फैसला
जीएसटी की नई दरों पर किए गए फैसले को 22 सितंबर से लागू कर दिया जाएगा। जीएसटी काउंसिल की बैठक तीन सितंबर को दिल्ली में हुई थी। जहां पर कई और चीजों पर भी जीएसटी की दरों पर फैसला किया गया है। अब अधिकतर चीजों पर जीएसटी की दर पांच और 18 फीसदी हो गई है। वहीं लग्जरी चीजों पर दरों को 40 फीसदी तक किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।