Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Fastest Bikes: इंडियन मार्केट में मौजूद हैं ये हाई परफॉरमेंस बाइक, पलक झपकते ही पकड़ती हैं 100 KMPH की रफ्तार

    By Rammohan MishraEdited By: Rammohan Mishra
    Updated: Thu, 07 Sep 2023 06:28 PM (IST)

    Fastest Bikes in India अपने इस लेख में हम देश की 3 सबसे शक्तिशाली और फास्ट मोटरसाइकिलों पर एक नजर डालेंगे। हमारी लिस्ट में Kawasaki Ninja H2 SX Suzuki Hayabusa और BMW S 1000 RR शामिल है। जब हाई-स्पीड मोटरसाइकिलों की बात आती है तो Kawasaki Ninja H2 SX अपनी ओर ध्यान खींचती है। वहीं Suzuki Hayabusa भी पॉपुलर मोटरसाइकिल है।

    Hero Image
    आइए, इंडियन मार्केट में मौजूद हैं हाई परफॉरमेंस बाइक के बारे में जानते हैं।

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारत दुनिया के सबसे बड़े दोपहिया बाजारों में से एक है। घरेलू ऑटोमोबाइल बाजार में सबसे ज्यादा कम्यूटर मोटरसाइकिलों की बिक्री होती है। वहीं, दूसरी ओर देश में कई सुपरबाइक्स भी ऑफर में हैं, जिनमें शक्तिशाली इंजन, शानदार टॉप-स्पीड और एक यूनिक रोड प्रजेंस मिलती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपने इस लेख में हम देश की 3 सबसे शक्तिशाली और फास्ट मोटरसाइकिलों पर एक नजर डालेंगे। हमारी लिस्ट में Kawasaki Ninja H2 SX, Suzuki Hayabusa और BMW S 1000 RR शामिल है। आइए, इनके बारे में जान लेते हैं।

    यह भी पढ़ें- 2023 Jawa 42 Bobber Black Mirror एडीशन 2.25 लाख रुपये में हुई लॉन्च

    Kawasaki Ninja H2 SX

    जब हाई-स्पीड मोटरसाइकिलों की बात आती है, तो Kawasaki Ninja H2 SX अपनी ओर ध्यान खींचती है। ये भारत में मिलने वाली सबसे तेज स्ट्रीट-लीगल मोटरसाइकिलों में से एक है। इसके स्लीक बाहरी हिस्से के नीचे एक सुपरचार्ज्ड 998cc इनलाइन -4 BS6 इंजन है, जो 200 hp और 137.3 Nm का टॉर्क पैदा करता है। Kawasaki Ninja H2 SX 300 किमी/घंटा से अधिक की टॉप स्पीड पर भागने में सक्षम है।

    यह भी पढ़ें- BMW 2 Series Gran Coupe M Performance Edition भारत में लॉन्च

    Suzuki Hayabusa

    Suzuki Hayabusa भी हाई-स्पीड मोटरसाइकिलों की लिस्ट में बेहतरीन स्थिति में है। 1,340cc इनलाइन-4 इंजन द्वारा संचालित, ये बाइक 190 hp और 150 Nm का अधिकतम टॉर्क उत्पन्न करती है। ये मोटरसाइकिल केवल 2.8 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 299 किमी/घंटा (इलेक्ट्रॉनिक रूप से सीमित) से अधिक है। इसे 16.9 लाख रुपये, एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है।

    BMW S 1000 RR

    भारत में BMW Motorrad की S 1000 RR की कीमत 20.5 लाख रुपये, एक्स-शोरूम और उससे अधिक है। फेयरिंग्स के नीचे एक लिक्विड-कूल्ड, 999cc इनलाइन -4 इंजन है, जो 212 hp और 113 Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है। ये ट्रैक-इंस्पायर्ड मशीन केवल 3.1 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है और 303 किमी/घंटा से अधिक की टॉप स्पीड पर भाग सकती है।