Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BMW 2 Series Gran Coupe M Performance Edition भारत में लॉन्च, 46 लाख रुपये है एक्स शोरूम कीमत

    By Rammohan MishraEdited By: Rammohan Mishra
    Updated: Thu, 07 Sep 2023 02:12 PM (IST)

    BMW India ने भारतीय बाजार में 220i M Performance Edition लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी कीमत 46 लाख रुपये एक्स-शोरूम रखी है। परफॉरमेंस एडीशन होने के नाते इसके कई एक्सटीरियर एलीमेंट सेरियम ग्रे रंग में तैयार किए गए हैं। उदाहरण के लिए इसका फ्रंट ग्रिल फॉग लैंप इंसर्ट और एक्सटरनल रियरव्यू मिरर। इसके इंटीरियर में भी कुछ अपग्रेड किए गए हैं।

    Hero Image
    BMW 2 Series Gran Coupe M Performance Edition को 46 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है।

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। BMW India ने भारतीय बाजार में 220i M Performance Edition लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी कीमत 46 लाख रुपये एक्स-शोरूम रखी है और ये सीमित संख्या में ही उपलब्ध होगी। इसका प्रोडक्शन स्थानीय स्तर पर बीएमडब्ल्यू ग्रुप प्लांट चेन्नई में किया जाएगा। बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज ग्रैन कूप एम परफॉर्मेंस एडिशन विशेष रूप से ब्लैक सैफायर मेटालिक पेंटवर्क में उपलब्ध होगा। आइए, इसके बारे में जन लेते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     डिजाइन

    परफॉरमेंस एडीशन होने के नाते इसके कई एक्सटीरियर एलीमेंट सेरियम ग्रे रंग में तैयार किए गए हैं। उदाहरण के लिए इसका फ्रंट ग्रिल, फॉग लैंप इंसर्ट और एक्सटरनल रियरव्यू मिरर। इसमें एम परफॉर्मेंस स्टिकर भी हैं। बीएमडब्ल्यू ने इसके लाइट एलीमेंट को भी नया रूप दिया है और इसमें फुल एलईडी टेल लैंप हैं।

    इंटीरियर

    इसके इंटीरियर में भी कुछ अपग्रेड किए गए हैं। अब ये अलकेन्टारा में तैयार गियर-सिलेक्टर के साथ आती है। इसमें एम परफॉर्मेंस डोर प्रोजेक्टर और एम परफॉर्मेंस डोर पिन हैं। स्पोर्ट सीट्स इलेक्ट्रिक एडजस्टमेंट और मेमोरी फंक्शन के साथ आती हैं। साथ ही इसे 430 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है। पीछे की सीटों को 40/20/40 स्प्लिट में मोड़कर इसके बूट स्पेस को और बढ़ाया जा सकता है। इसमें 6 डिममेबल डिजाइनों के साथ एंबिएंट लाइटिंग भी दी गई है।

    यह भी पढ़ें-Tata Nexon EV की बुकिंग इस दिन से होगी शुरू

    फीचर

    फीचर्स के मामले में इसके अंदर बीएमडब्ल्यू लाइव कॉकपिट प्रोफेशनल है, जिसमें 0.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले और 10.25-इंच कंट्रोल डिस्प्ले शामिल है। ड्राइवर को हेड-अप डिस्प्ले भी मिलता है। ऑफर पर एक वर्चुअल असिस्टेंट और बीएमडब्ल्यू जेस्चर कंट्रोल भी है। कार में हाईफाई लाउडस्पीकर सिस्टम, रियरव्यू कैमरा के साथ एक पार्किंग असिस्टेंट और वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले की सुविधा दी गई है।

    इंजन

    220i M परफॉर्मेंस एडिशन को पावर देने वाला 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन है, जिसे ट्विन-टर्बोचार्ज किया गया है। यह 1350-4600 आरपीएम पर 173 बीएचपी की अधिकतम पावर और 280 एनएम का पीक टॉर्क आउटपुट देता है। ऑन ड्यूटी गियरबॉक्स पैडल शिफ्टर्स के साथ 7-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन है। ये परफॉरमेंस कार महज 7.1 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है।

    यह भी पढ़ें- अगर चलाते हैं डीजल कार तो भूलकर भी न करें ये गलतियां