Elon Musk की Tesla जल्द करेगी भारत में एंट्री, टेस्टिंग के दौरान Electric Car हुई स्पॉट, देखें वीडियो
Tesla India बाजार में Electric Car की मांग लगातार बढ़ रही है। जिसे देखते हुए कई निर्माता अब अपनी कारों को भारत लाने की तैयारी कर रहे हैं। इसी क्रम में Elon Musk की Tesla भी अपनी Electric Cars को लाने की तैयारी कर रही है। सोशल मीडिया एक वीडियो में Tesla की एक कार को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। यह कौन सी कार है। आइए जानते हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। पिछले कुछ समय से कई रिपोर्ट्स में इस बात की चर्चा की जा रही है कि Elon Musk की Tesla भारत में जल्द एंट्री (Tesla India launch) करने वाली है। इस बात की पुष्टि हाल में सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक वीडियो भी कर रही है। इस वीडियो में किस तरह की जानकारी मिली है। किस Electric Car को Tesla की ओर से भारत में सबसे पहले लॉन्च किया जा सकता है।
जल्द होगी Tesla की एंट्री
Elon Musk के स्वामित्व वाली Electric Car निर्माता Tesla जल्द ही भारत में औपचारिक तौर पर एंट्री करने की तैयारी कर रही है। इसके पहले भी कई बार टेस्ला भारत आने को लेकर चर्चा में रही है। लेकिन अब इसकी पुष्टि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक और वीडियो से हो रही है।
क्या मिली जानकारी
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है। जिसमें टेस्ला की एक कार को भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा जा सकता है। महाराष्ट्र के पुणे आधारित आशीष पोल ने अपने X अकाउंट से दो वीडियो पोस्ट की हैं। इन वीडियो में Tesla की नई Electric Car को मुंबई-पुणे हाइवे पर टेस्टिंग के दौरान चलाते हुए दिखाया गया है।
किस गाड़ी से होगी एंट्री
रिपोर्ट्स के मुताबिक वीडियो में जिस गाड़ी को टेस्टिंग के दौरान दिखाया जा रहा है। वह Tesla Model Y है। हालांकि वीडियो में दिखाई गई गाड़ी पूरी तरह से कवर की गई है। लेकिन इस बात की संभावना ज्यादा है कि यह Model Y है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस एसयूवी के साथ ही Model 3 को भी भारत में लॉन्च किया जा सकता है।
कैसी है Model Y
Tesla की Model Y में रियर व्हील ड्राइव और लॉन्ग रेंज ऑल व्हील ड्राइव के विकल्प मिलते हैं। गाड़ी को सिंगल चार्ज में 719 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। गाड़ी में लगी मोटर से इसे 0-100 किलोमीटर की स्पीड हासिल करने में 5.9 सेकेंड लगते हैं। लेकिन इसके ऑल व्हील ड्राइव वेरिएंट को 4.3 सेकेंड में ही 0-100 किलोमीटर की स्पीड से चलाया जा सकता है। फीचर्स के तौर पर इसमें एलईडी हेडलाइट्स, एलईडी टेल लाइट्स, 15.4 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, रियर पैसेंजर्स के लिए आठ इंच स्क्रीन जैसे फीचर्स को दिया जाता है।
किनसे होगा मुकाबला
भारतीय बाजार में टेस्ला की कारों को Mahindra, Tata, MG, Kia, Hyundai जैसी कंपनियों के साथ ही Vinfast से भी कड़ी चुनौती मिलेगी।
@volklub Tesla testing on Mumbai pune express way pic.twitter.com/2s2FWiyJ2B
— Ashish Pol (@ashishpol86) April 15, 2025

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।