Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tesla कर सकती है किन दो कारों के साथ भारत में एंट्री, जानें कैसे होंगे फीचर्स और कितनी होगी रेंज

    Updated: Wed, 19 Mar 2025 06:00 PM (IST)

    Upcoming Cars From Tesla अमेरिका की इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता Tesla की ओर से भारतीय बाजार में जल्‍द ही अपनी कारों की बिक्री को शुरू किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की ओर से सबसे पहले दो कारों को भारत में लाया जा सकता है। यह कौन सी कारें हो सकती हैं और इनमें किस तरह के फीचर्स और रेंज को दिया जाएगा। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    Tesla किन कारों के साथ भारत में करेगी एंट्री।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। अमेरिका की प्रमुख इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता Tesla जल्‍द ही भारत में एंट्री कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की ओर से किन कारों को भारतीय बाजार में सबसे पहले लाया जा सकता है। इनमें किस तरह के फीचर्स को दिया जाएगा। कितनी दमदार बैटरी और रेंज के साथ इन कारों को ऑफर किया जाएगा। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत में एंट्री की तैयारी में Tesla

    अमेरिकी वाहन निर्माता Tesla जल्‍द ही भारत में एंट्री करने की तैयारी कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी अपना पहला शोरूम भी मुंबई के BKC में खोल सकती है।

    किन कारों को करेगी ऑफर

    रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की ओर से सबसे पहले दो कारों को भारतीय बाजार में ऑफर किया जाएगा। जिसके कुछ समय बाद पोर्टफोलियो की अन्‍य कारों को भी लाया जा सकता है। जानकारी के मुताबिक जिन कारों को सबसे पहले लाया जा सकता है उनमें Model 3 और Model Y शामिल हैं।

    Model 3 में कैसे हैं फीचर्स

    टेस्‍ला की ओर से एंट्री लेवल कार के तौर पर Model 3 को ऑफर किया जाता है। इस गाड़ी में तीन वेरिएंट का विकल्‍प दिया जाता है, जिसमें लॉन्‍ग रेंज रियर व्‍हील ड्राइव, लॉन्‍ग रेंज ऑल व्‍हील ड्राइव और परफॉर्मेंस शामिल हैं। इस गाड़ी में 15.4 इंच इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, आठ इंच टचस्‍क्रीन को रियर में दिया गया है। सिंगल चार्ज में इसे 557 से 584 किलोमीटर तक की रेंज मिलती है। 0-100 किलोमीटर की स्‍पीड हासिल करने में इसे 2.9 सेकेंड से लेकर 4.9 सेकेंड तक का समय लगता है। इसमें लगी मोटर से 504 बीएचपी की पावर मिलती है।

    कैसी है Model Y

    Tesla की Model Y में रियर व्‍हील ड्राइव और लॉन्‍ग रेंज ऑल व्‍हील ड्राइव के विकल्‍प मिलते हैं। गाड़ी को सिंगल चार्ज में 719 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। गाड़ी में लगी मोटर से इसे 0-100 किलोमीटर की स्‍पीड हासिल करने में 5.9 सेकेंड लगते हैं। लेकिन इसके ऑल व्‍हील ड्राइव वेरिएंट को 4.3 सेकेंड में ही 0-100 किलोमीटर की स्‍पीड से चलाया जा सकता है। फीचर्स के तौर पर इसमें एलईडी हेडलाइट्स, एलईडी टेल लाइट्स, 15.4 इंच इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, रियर पैसेंजर्स के लिए आठ इंच स्‍क्रीन जैसे फीचर्स को दिया जाता है।

    किनसे होगा मुकाबला

    भारतीय बाजार में टेस्ला की कारों को Mahindra, Tata, MG, Kia, Hyundai जैसी कंपनियों के साथ ही Vinfast से भी कड़ी चुनौती मिलेगी।