Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    November 2024 में कितनी हुई Electric Cars की बिक्री, Tata के मुकाबले MG ने किया बेहतर प्रदर्शन, पढ़ें पूरी खबर

    Updated: Tue, 10 Dec 2024 05:00 PM (IST)

    भारत में यात्री वाहन सेगमेंट में पेट्रोल डीजल और सीएनजी कारों के अलावा इलेक्ट्रिक वाहनों की भी मांग रहती है। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (Fada) की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक November 2024 के दौरान देश भर में कुल कितनी Electric Cars की बिक्री (Electric Car Sales Performance) हुई है। किस कंपनी ने कितनी Electric Cars की बिक्री बीते महीने में की है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    Fada की ओर से Electric Cars की बिक्री को लेकर रिपोर्ट जारी की गई है।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन से मिली जानकारी के मुताबिक बीते महीने देशभर में अन्‍य ईंधन वाली कारों के साथ ही Electric Cars सेगमेंट में भी वाहनों की बिक्री हुई है। किस कंपनी की ओर से November 2024 के दौरान कितनी इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री की गई है। ईयर ऑन ईयर बेसिस पर किस कंपनी का कैसा प्रदर्शन रहा है। हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कितनी हुई बिक्री

    फाडा की ओर से जारी की गई रिपोर्ट (FADA Report) के मुताबिक देशभर में November 2024 के दौरान कुल 8668 यूनिट्स इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री (Electric Car Sales) हुई है। ईयर ऑन ईयर बेसिस पर यह बढ़ोतरी 14.58 फीसदी की है। लेकिन मंथली बेसिस पर बीते महीने में करीब 18 फीसदी कम इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री हुई है। जबकि November 2023 में देशभर में 7565 यूनिट्स इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री हुई थी, जबकि October 2024 के दौरान यह संख्‍या 10609 यूनिट्स थी।

    यह भी पढ़ें- Kia और Tata की गाड़ियों को भी खरीदना हो जाएगा महंगा, जान लें किस तारीख से होगा Price Hike

    Tata Motors EV

    FADA की रिपोर्ट के मुताबिक टाटा मोटर्स की ओर से November 2024 के दौरान सबसे ज्‍यादा इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री की गई है, लेकिन ईयर ऑन ईयर बेसिस पर बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है। कंपनी की ओर से बीते महीने में कुल 4224 यूनिट्स की बिक्री की गई। ईयर ऑन ईयर बेसिस पर कंपनी ने 17.71 फीसदी की नेगेटिव थ हासिल की है। मंथली बेसिस पर कंपनी ने 31.34 फीसदी की नेगेटिव ग्रोथ हासिल की है। टाटा मोटर्स के पोर्टफोलियो में इलेक्ट्रिक कारों के तौर पर टियागो, पंच, नेक्‍सन, टिगोर शामिल हैं।

    MG Motors

    ब्रिटिश कार निर्माता एमजी की ओर से भी भारतीय बाजार में MG Comet, MG Windsor और ZS EV को Electric Car सेगमेंट में ऑफर किया जाता है। बीते महीने कंपनी ने कुल 3163 यूनिट्स इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री की। बिक्री के मामले में एमजी मोटर्स टाटा के बाद दूसरे नंबर पर रही लेकिन ईयर ऑन ईयर बेसिस पर कंपनी ने 230.86 फीसदी की बढ़त हासिल की है। पिछले साल November में एमजी मोटर्स ने 956 यूनिट्स इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री की थी। खास बात यह है कि कंपनी ने इसी साल Windsor EV को लॉन्‍च किया है, इस ईवी को बाजार में काफी ज्‍यादा पसंद किया जा रहा है। जिसकी बदौलत कंपनी ने बेहतर प्रदर्शन किया है।

    Mahindra

    महिंद्रा की Xuv400 भी इलेक्ट्रिक एसयूवी के तौर पर भारतीय बाजार में ऑफर की जाती है। November 2024 के दौरान इस एसयूवी की 552 यूनिट्स की बिक्री हुई। जबकि बीते साल इसी अवधि के दौरान इस एसयूवी की 907 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। ईयर ऑन ईयर बेसिस पर महिंद्रा को 2.03 फीसदी की बढ़त मिली है। कंपनी ने नवंबर के आखिरी हफ्ते में ही दो और Electric SUV Mahindra BE 6 और Mahindra XEV 9e को लॉन्‍च किया है, जिसकी बिक्री नए साल में शुरू की जाएगी।

    BYD

    चीन की इलेक्ट्रिक कार कंपनी बीवाईडी ने भी November 2024 के दौरान भारतीय बाजार में 329 इलेक्ट्रिक यूनिट्स की बिक्री की है। कंपनी ने पिछले साल इसी अवधि में 363 यूनिट्स की बिक्री की थी।

    Mercedes Benz

    भारतीय बाजार में लग्‍जरी वाहन निर्माता Mercedes Benz की ओर से भी Electric Car सेगमेंट में कई विकल्‍प ऑफर किए जाते हैं। कंपनी ने बीते महीने में 98 यूनिट्स की बिक्री की है। जबकि बीते साल इसी अवधि में कंपनी ने 62 यूनिट्स की बिक्री की थी।

    अन्‍य कंपनियों का कैसा हाल

    फाडा की रिपोर्ट के मुताबिक हुंडई ने 21, बीएमडब्‍ल्‍यू ने 94, वोल्‍वो ने 32, किआ ने 68 और अन्‍य कंपनियों ने 5 यूनिट्स इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री की है।

    यह भी पढ़ें- इलेक्ट्रिक SUV Maruti eVitara टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट, भारत में 2025 के शुरुआत में होगी लॉन्च