Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kia और Tata की गाड़ियों को भी खरीदना हो जाएगा महंगा, जान लें किस तारीख से होगा Price Hike

    Updated: Tue, 10 Dec 2024 10:00 AM (IST)

    भारतीय बाजार में कई वाहन निर्माताओं की ओर से अपनी कारों को बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाया जाता है। कंपनियां समय समय पर अपनी कारों की कीमत को अपडेट करती हैं। अब Kia और Tata की ओर से भी जानकारी दी गई है कि उनकी कारों की कीमत में बढ़ोतरी (Car price hike January 2025) होगी। कितनी बढ़ोतरी होगी और इसे कब से लागू किया जाएगा। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    Kia और Tata की कीमतों में कितनी होगी बढ़ोतरी, जानें पूरी डिटेल।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय बाजार में कई वाहन निर्माताओं की ओर से कारों की कीमतों को बढ़ाने की घोषणा की जा चुकी है। अब दो और प्रमुख निर्माताओं की ओर से भी कीमताें में बढ़ोतरी की तैयारी कर ली गई है। कौन सी दो कंपनियों की ओर से कीमतों में बढ़ोतरी की तैयारी की जा रही है। कब से कीमतों को कितना बढ़ाया जाएगा। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो और कंपनियां बढ़ाएंगी कीमत

    भारतीय बाजार में कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री करने वाली Kia और Tata Motors की ओर से कीमतों को बढ़ाने की तैयारी कर ली गई है। जानकारी के मुताबिक दोनों ही कंपनियों की ओर से अपने पूरे पोर्टफोलियो की कीमतों को नए साल से बढ़ा दिया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- Car Price Hike: 1 जनवरी 2025 से महंगा हो जाएगा गाड़ी खरीदना, Mahindra से लेकर Maruti Suzuki तक बढ़ाएंगी दाम

    Kia करेगी कितनी बढ़ोतरी

    किआ की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक कंपनी की ओर से नए साल से कीमतों में बढ़ोतरी (Kia cars price hike) कर दी जाएगी। यह बढ़ोतरी एक जनवरी 2025 से कर दी जाएगी। किआ ने जानकारी दी है कि वह अपनी सभी कारों की कीमतों में दो फीसदी तक की बढ़ोतरी कर देगी।

    Tata की ओर से कितनी महंगी होंगी कारें और एसयूवी

    टाटा मोटर्स भी अपनी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी (Tata cars price increase) की तैयारी कर चुकी है। कंपनी की ओर से पूरे पोर्टफोलियो की कीमतों को भी एक जनवरी 2025 से बढ़ा (January 2025 car prices hike) दिया जाएगा। जानकारी के मुताबिक कंपनी नए साल से अपनी कारों की कीमतों में तीन फीसदी तक की बढ़ोतरी कर देगी। यह बढ़ोतरी टाटा मोटर्स की सभी कारों और एसयूवी पर होगी जिसमें ICE और EV कारें और एसयूवी शामिल होंगी।

    अलग अलग मॉडल और वेरिएंट पर अलग होगी बढ़ोतरी

    दोनों कंपनियों की ओर से जानकारी दी गई है कि वह सभी मॉडल्‍स और वेरिएंट्स पर एक समान बढ़ोतरी नहीं करेगी, बल्कि अलग अलग मॉडल और वेरिएंट पर अलग अलग बढ़ोतरी की जाएगी।

    किस कारण से महंगी होंगी कारें

    कंपनियों की ओर से जानकारी दी गई है कि इनपुट कॉस्‍ट में बढ़ोतरी के कारण कीमतों में बढ़ोतरी करने का दबाव हो गया था जिसके बाद नए साल से कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की गई है।

    कई और कंपनियां कर चुकी हैं घोषणा

    किआ और टाटा मोटर्स से पहले कई और कंपनियों की ओर से भी कीमतों को बढ़ाने की घोषणा की जा चुकी है। इनमें Maruti Suzuki, Hyundai, MG Motors, Mahindra के अलावा Audi, BMW, Mercedes Benz जैसी लग्‍जरी वाहन निर्माता भी शामिल हैं।

    यह भी पढ़ें- लग्‍जरी कारों के बाद अब Hyundai ने भी की घोषणा, नए साल पर महंगी हो जाएगा कंपनी की कारों को खरीदना, पढ़ें खबर

    comedy show banner