Car Price Hike: 1 जनवरी 2025 से महंगा हो जाएगा गाड़ी खरीदना, Mahindra से लेकर Maruti Suzuki तक बढ़ाएंगी दाम
नए साल 2025 से भारत में बिकने वाली सभी गाड़ियां महंगी होने जा रही है। वहीं भारतीय ऑटोमेकर महिंद्रा भी अपनी गाड़ियों की कीमतों को बढ़ाने जा रहा है। साथ ही भारत में सबसे ज्यादा बिकने Maruti Suzuki के मॉडलों की कीमतों में तीन प्रतिशत तक की बढ़ोतरी देखने के लिए मिलेगी। आइए जानते हैं कि कौन ऑटोमेकर कितनी कीमत बढ़ाने वाला है।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। आपने हर साल देखा होगा कि नए साल पर ऑटोमेकर अपनी गाड़ियों की कीमत को बढ़ा देते हैं। यहीं, चीज आपको 1 जनवरी 2025 को भी देखने के लिए मिलेगी। नए साल पर गाड़ियों की कीमत बढ़ाने को लेकर तकरीबन सभी कार निर्माता कंपनियों ने अपने मॉडलों की कीमत बढ़ाने की घोषणा कर दी है। जिसकी वजह से उनकी सभी गाड़ियां महंगी हो जाएंगी। आइए जानते हैं कि किस कार निर्माता की गाड़ियां कितनी महंगी होंगी।
Mahindra
भारतीय ऑटोमेकर अपने एसयूवी लाइन-अप पर 3 प्रतिशत तक कीमतों में बढ़ोतरी करने जा रही है। यह बढ़ोतरी मॉडल के आधार पर अलग-अलग होगी। नए साल 2025 से महिंद्रा की थार और थार रॉक्स, बोलेरो, बोलेरो नियो और बोलेरो नियो प्लस, स्कॉर्पियो और स्कॉर्पियो एन, एक्सयूवी700, एक्सयूवी 3एक्सओ और एक्सयूवी400 ईवी के मॉडल महंगी हो जाएंगी।
Maruti Suzuki
नए साल 2025 से मारुति सुजुकी ने अपने अरिना और नेक्सा पोर्टफोलियो की कीमतों में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने जा रही है। मारुति की गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी उसके मॉडल के आधार पर अलग-अलग होगा, लेकिन कंपनी की तरफ से इसका खुलासा नहीं किया गया है।
MG Motor India
एमजी मोटर इंडिया भी नए साल से अपनी गाड़ियों की कीमत में 3 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करने जा रही है। कंपनी ने इसके पीछे का कारण इनपुट लागत और अन्य बाहरी कारक बताया है। नए साल से इसकी कॉमेट ईवी, जेडएस ईवी और विंडसर ईवी के साथ-साथ एस्टोर, हेक्टर रेंज और ग्लोस्टर एसयूवी के मॉडल महंगी हो जाएगी।
Mini India
बीएमडब्ल्यू के स्वामित्व वाले ब्रिटिश ब्रांड मिनी भी नए साल 2025 से अपने लाइन-अप के लिए मूल्य की बढ़ोतरी करने जा रही है। हालांकि, अभी तक उनकी कीमतों की बढ़ोतरी का खुलासा नहीं किया गया है।
Hyundai
हुंडई इंडिया अपने लाइनअप में 25,000 रुपये तक की कीमत में बढ़ोतरी करने जा रही है। इसकी भारत में वेन्यू, क्रेटा और एक्सटर जैसी कई कारें और एसयूवी की बिक्री होती है। कंपनी अगले साल क्रेटा ईवी को भी लेकर आने वाली है।
Nissan
निसान ने हाल ही में फेसलिफ्ट की गई मैग्नाइट एसयूवी की कीमतों में 2 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करने जा रही है। यह एकमात्र मेड-इन-इंडिया एसयूवी है जिसे भारतीय बाजार में बेचा जाता है। इसके साथ ही इसे भारत से दूसरे देशों में निर्यात भी किया जाता है।
Audi India
1 जनवरी, 2025 से ऑडी इंडिया अपनी कारों और एसयूवी के लिए 3 प्रतिशत तक की कीमतों में बढ़ोतरी करने जा रही है। भारत में ऑडी की स्थानीय रूप से असेंबल की गई A4 और A6 सेडान के साथ-साथ Q3, Q3 स्पोर्टबैक, Q5 और Q7 एसयूवी की कीमतों की भी बढ़ोतरी करने जा रही है। कंपनी अपने A5 स्पोर्टबैक, Q8 एसयूवी और इसके इलेक्ट्रिक डेरिवेटिव और ई-ट्रॉन जीटी और RS ई-ट्रॉन जीटी जैसे मॉडल की भी बिक्री करती है।
BMW India
नए साल से BMW इंडिया अपने पोर्टफोलियो में 3 प्रतिशत तक की कीमत बढ़ोतरी करने जा रही है। इसकी भारत में BMW 2 सीरीज ग्रैन कूप, 3 सीरीज ग्रैन लिमोसिन और M340i, 5 सीरीज LWB, 7 सीरीज, X1, X3, X5 और X7 SUV की बिक्री करती है। इसके साथ ही कंपनी भारत में आयातित मॉडल i4, i5 और i7 इलेक्ट्रिक कार, iX1 और iX इलेक्ट्रिक SUV, Z4, M2 कूप, M4 कॉम्पिटिशन और CS, M8, XM की बिक्री करती है।
Mercedes Benz India
ऊपर बताई गई सभी कंपनियों की तरह ही मर्सिडीज बेंज इंडिया भी नए साल 2025 से अपने लाइनअप की कीमतों में 3 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करेगी। कंपनी की तरफ से यह साफ किया गया है कि GLC की कीमतों में 2 लाख रुपये और मर्सिडीज-मेबैक S680 V12 की कीमत 9 लाख रुपये तक बढ़ेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।