Ducati ने लॉन्च की 2025 Scrambler Icon Dark बाइक, जानें कितना दमदार है इंजन और क्या है कीमत
भारत में सामान्य बाइक्स के साथ ही सुपर बाइक्स को भी काफी पसंद किया जाता है। जिसे देखते हुए इटली की सुपर बाइक निर्माता Ducati की ओर से 2025 Scrambler Icon Dark को लॉन्च किया गया है। इसमें कितना दमदार इंजन दिया गया है। किस तरह के फीचर्स के साथ बाइक को लॉन्च किया गया है। किस कीमत पर इसे खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। इटली की सुपर बाइक निर्माता Ducati की ओर से भारतीय बाजार में कई बाइक्स की बिक्री की जाती है। कंपनी की ओर से 19 मार्च 2025 को अपनी दमदार बाइक के डार्क एडिशन को लॉन्च किया गया है। Ducati 2025 Scrambler Icon Dark में किस तरह की खासियत दी गई हैं। इसे किस कीमत पर भारत में लॉन्च किया गया है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
Ducati 2025 Scrambler Icon Dark हुई लॉन्च
डुकाटी की ओर से भारत में 2025 Scrambler Icon Dark बाइक को लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी की इस बाइक को डार्क एडिशन बाइक के तौर पर लॉन्च किया गया है। पूरी बाइक को ब्लैक रंग की थीम दी गई है।
कंपनी के अधिकारियों ने कही यह बात
डुकाटी इंंडिया के एमडी बिपुल चंद्रा ने कहा कि एक उत्साही डुकाटी उत्साही के रूप में, मैं अपने भारतीय ग्राहकों के लिए नया 2025 स्क्रैम्बलर आइकॉन डार्क लाने के लिए उत्साहित हूं। स्क्रैम्बलर परिवार भारतीय सवारी समुदाय के दिलों में एक विशेष स्थान रखता है, और आइकॉन डार्क पूरी तरह से स्वतंत्रता और न्यूनतम शैली की भावना का प्रतीक है जो स्क्रैम्बलर अनुभव को परिभाषित करता है। हम इस असाधारण स्क्रैम्बलर के साथ लैंड ऑफ जॉय में और भी अधिक डुकाटी उत्साही लोगों का स्वागत करने की उम्मीद करते हैं।
कितना दमदार इंजन
कंपनी की ओर से बाइक के इंजन में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। इसमें 803 सीसी की क्षमता के एयर कूल्ड एल-ट्विन इंजन को दिया गया है। जिससे इसे 73 हॉर्स पावर और 65.2 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। बाइक में इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम, राइड बाय वायर सिस्टम, एल्यूमिनियम टेल पाइप के साथ 6स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।
कैसे हैं फीचर्स
बाइक में राइडिंग मोड्स, पावर मोड, एबीएस कॉर्नरिंग, ट्रैक्शन कंट्रोल, डीआरएल, 4.3 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी लाइट्स, एलईडी टर्न इंडीकेटर, मैट ब्लैक पेंट जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं। इसके साथ ही बाइक को कस्टमाइज भी करवाया जा सकता है। बाइक में 17 और 18 इंच के अलॉय व्हील्स को भी दिया गया है।
कितनी है कीमत
डुकाटी की 2025 स्क्रैम्बलर आइकन डार्क बाइक को कंपनी की ओर से 9.97 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च (Ducati bike price) किया गया है। इस बाइक को ऑनलाइन या ऑफलाइन बुक करवाने के बाद कुछ ही समय में डिलीवरी ली जा सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।