Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2025 Ducati Panigale V4 हुई भारत में लॉन्‍च, जानें कितना दमदार है इंजन और कैसे हैं फीचर्स

    Updated: Wed, 05 Mar 2025 02:00 PM (IST)

    Ducati Panigale V4 2025 इटली की सुपर बाइक निर्माता Ducati की ओर से भारतीय बाजार में नई सुपरबाइक को लॉन्‍च कर दिया है। कंपनी की ओर से नई बाइक के तौर पर 2025 Ducati Panigale V4 को लाया गया है। इसमें किस तरह के बदलाव किए गए हैं कितना दमदार इंजन दिया गया है। किन फीचर्स और कीमत पर बाइक को खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    2025 Ducati Panigale V4 बाइक को भारत में लॉन्‍च किया गया।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत में सामान्‍य बाइक्‍स के साथ ही सुपर बाइक्‍स को भी बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाया जाता है। इटली की सुपर बाइक निर्माता Ducati की ओर से 05 March 2025 को 2025 Ducati Panigale V4 बाइक को भारत में लॉन्‍च किया गया है। इसमें किस तरह के बदलाव किए गए हैं, कितना दमदार इंजन दिया गया है। किस तरह के फीचर्स और कीमत पर बाइक को उपलब्‍ध करवाया गया है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लॉन्‍च हुई 2025 Ducati Panigale V4 बाइक

    डुकाटी की ओर से भारत में Panigale V4 सुपर बाइक को औपचारिक तौर पर लॉन्‍च कर दिया गया है। कंपनी की ओर से इस बाइक में 2024 वर्जन के मुकाबले कई बदलाव किए हैं। जिसके बाद यह पहले से ज्‍यादा बेहतर बाइक हो गई है।

    कितना दमदार इंजन

    Ducati Panigale V4 बाइक में कंपनी की ओर से 1103 सीसी की क्षमता का लिक्विड कूल्‍ड इंजन दिया गया है। जिससे बाइक को 216 हॉर्स पावर के साथ 120 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। बाइक में Akrapovic का एग्‍जॉस्‍ट भी ऑफर किया गया है, जिसके साथ इसकी पावर 228 हॉर्स पावर तक हो जाती है।

    कैसे हैं फीचर्स

    बाइक में कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया गया है। इसमें डबल डिस्‍क ब्रेक, राइडिंग के लिए कई मोड्स के साथ ही पावर मोड्स, रेस eCBS, डुकाटी ट्रैक्‍शन कंट्रोल, डुकाटी विली कंट्रोल, डुकाटी स्‍लाइड कंट्रोल, इंजन ब्रेक कंट्रोल, डुकाटी ब्रेक लाइट, चेन गार्ड, डुकाटी पावर लॉन्‍च, क्विक शिफ्टर, एलईडी लाइट्स, एलईडी डीआरएल, स्‍टेयरिंग डैंपर, ऑटो ऑफ इंडीकेटर, एंटी थेफ्ट, टीपीएमएस के साथ टेंपरेचर सेंसर, यूएसबी पोर्ट, टर्न बाय टर्न नेविगेटर, क्रूज कंट्रोल, इलेक्‍ट्रॉनिक सस्‍पेंशन, 6.9 इंच डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, रोड और ट्रैक इंफोरमेशन मोड्स जैसे कई फीचर्स को दिया गया है।

    कितनी है कीमत

    कंपनी की ओर से बाइक को दो वेरिएंट्स में लाया गया है, जिनमें बेस वेरिएंट के तौर पर Ducati Panigale V4 है और दूसरे वेरिएंट के तौर पर Ducati Panigale V4S को लाया गया है। कंपनी की ओर से बाइक को 29.99 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर लॉन्‍च किया गया है। इसके टॉप वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 36.50 लाख रुपये है। डुकाटी की ओर से जानकारी दी गई है बाइक को पूरी तरह से सीबीयू के तौर पर लाया जाएगा और इसके पहले बैच को लॉन्‍च से पहले ही बुक किया जा चुका है। पहले बैच की डिलीवरी को लॉन्‍च के बाद से ही शुरू कर दिया गया है और दूसरे बैच की बुकिंग भी शुरू कर दी गई हैं, जिसकी डिलीवरी मार्च के आखिर या अप्रैल 2025 में की जाएंगी।

    किनसे होगा मुकाबला

    Ducati Panigale V4 बाइक को बाजार में एक हजार सीसी से ज्‍यादा बड़े इंजन की क्षमता वाले सेगमेंट में लाया गया है। इस सेगमेंट में इस बाइक को BMW S1000 RR, Kawasaki Ninja ZX-10R और Aprilia RSV 4 जैसी बाइक्‍स से चुनौती मिलेगी।

    comedy show banner
    comedy show banner