2025 में Ducati की 14 Bikes होंगी लॉन्च, सुपरस्पोर्ट्स बाइक से लेकर रेट्रो मोटरसाइकिल तक शामिल
Upcoming Ducati Bikes 2025 Launch साल 2025 में भारतीय बाजार में डुकाटी तकरीनब 14 मोटरसाइकिल लॉन्च करने जा रही है। इसके लिए कंपनी की तरफ मॉडलों का खुलासा भी कर दिया गया है। साथ ही इन बाइक के लॉन्च का टाइमलाइन को भी जारी कर दिया गया है। इन बाइक में रेट्रो लुक वाली बाइक से लेकर सुपर बाइक तक रहने वाली है।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Ducati इंडिया ने साल 2025 में लॉन्च होने वाली मोटरसाइकिलों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट के मुताबिक, भारत में साल 2025 में 14 मोटरसाइकिल लॉन्च होगी। भारत में लॉन्च होने जा रही डुकाटी की मोटरसाइकिल की लिस्ट में सुपरबाइक से लेकर रेट्रो लुक वाली बाइक तक शामिल रहने वाली है। आइए जानते हैं कि साल 2025 में Ducati की कौन-कौन सी बाइक भारत में लॉन्च होने वाली है।
Ducati की ये मोटरसाइकिल होंगी लॉन्च
- भारत में लॉन्च होने वाली डुकाटी मोटरसाइकिल की लिस्ट में पैनिगेल V4 7वीं जनरेशन, डुकाटी डेजर्टएक्स डिस्कवरी, अपडेटेड V2 लाइनअप शामिल होगा जिसमें पैनिगेल, स्ट्रीटफाइटर और मल्टीस्ट्राडा V2 शामिल है। इसके साथ ही, तीसरी जनरेशन की स्ट्रीटफाइटर V4 और स्क्रैम्बलर डार्क 2nd जनरेशन भी साल 2025 में लॉन्च होगी।
- इसके अलावा भारत में डुकाटी की डुकाटी डायवेल, पैनिगेल V2 फाइनल एडिशन, पैनिगेल V4 ट्राइकोलोर इटालिया, पैनिगेल V4 ट्राइकोलोर और स्क्रैम्बलर रिजोमा को भी लॉन्च किया जाएगा।
साल 2025 में Ducati Bikes की लॉन्च टाइमलाइन
- Panigale V4 7th Generation - जनवरी से मार्च 2025 के बीच।
- Ducati DesertX Discovery - जनवरी से मार्च 2025 के बीच।
- Panigale V2 Final Edition - अप्रैल से जून 2025 के बीच।
- Scrambler 2G Dark- अप्रैल से जून 2025 के बीच।
- Multistrada V2- जुलाई से सितंबर 2025 के बीच।
- Scrambler Rizoma - जुलाई से सितंबर 2025 के बीच।
- Streetfighter V4 3rd Generation - जुलाई से सितंबर 2025 के बीच।
- Streetfighter V2 - जुलाई से सितंबर 2025 के बीच।
- Panigale V2 - जुलाई से सितंबर 2025 के बीच।
किन शहरों में कर सकते हैं डुकाटी की बाइक बुक?
Ducati बाइक की चाहत रखने वाले कोच्चि, हैदराबाद, दिल्ली, मुंबई, पुणे, बेंगलुरु, चेन्नई, कोलकाता, चंडीगढ़ और अहमदाबाद जैसे शहरों में डीलरशिप के जरिए मोटरसाइकिल की बुकिंग कर सकते हैं।
कंपनी की तरफ से कही गई ये बात
कंपनी की तरफ से खुलासा किया गया है कि साल 2025 में वह भारत में बिल्कुल नई बाइक लॉन्च करेंगे। अभी तक कंपनी की तरफ से इसका खुलासा नहीं किया गया है कि वह कौन सा मॉडल होगा। इसलिए साल 2025 में देखने लायक बड़ा सरप्राइज देखने के लिए मिल सकता है। अनुमान लगाया जा रहा है कि डुकाटी मॉन्स्टर के 30 एनिवर्सरी एडिशन में से किसी एक को लॉन्च कर सकती है। साल 2025 में डुकाटी 14 मोटरसाइकिल को लॉन्च करने के साथ ही अपने डीलरशिप नेटवर्क को बढ़ाने की भी योजना बना रही है। भारत में लॉन्च होने वाली मोटरसाइकिल में EICMA 2024 में पेश की गई अपडेटेड स्ट्रीटफाइटर V2 और पैनिगेल V2 भी शामिल है, जिसका इंतजार लंबे समय से किया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।