Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    3.30 लाख में Kawasaki लाई ऑफ-रोडिंग का नया किंग KLX 230! टूटी सड़क हो या चिकनी रोड हर जगह चलेगी स्मूद

    Updated: Fri, 27 Dec 2024 12:53 PM (IST)

    Kawasaki KLX 230 Launched in India जापानी बाइक निर्माता कंपनी कावासाकी ने Kawasaki KLX 230 को लॉन्च किया है। इस बाइक को ऑफ-रोड और ऑन-रोड दोनों के हिसाब से बनाया जाता है। इसमें हेक्सागोनल हेडलाइट समेत डिजिटल LCD डिस्प्ले और स्विचेबल डुअल-चैनल ABS जैसे फीचर्स दिए गए हैं। आइए जानते हैं कि Kawasaki KLX 230 को भारत में किन फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है।

    Hero Image
    Kawasaki KLX 230 भारत में लॉन्च हुई।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। जापानी बाइक निर्माता कंपनी Kawasaki अपनी हाई पिकअप बाइक के लिए जाना जाता है। कावासाकी की लाइट वेट मोटरसाइकिल दमदार कलर ऑप्शन और पावरफुल पावरट्रेन के साथ आती है। कंपनी ने अपनी एक लाइट वेट बाइक Kawasaki KLX 230 को भारत में लॉन्च किया है। इस रेसर लुक बाइक रियर सीट पर बैक रेस्ट और सिंपल हैंडलबाइक और रियर व्यू के साथ आई है। आइए जानते हैं कि Kawasaki KLX 230 किन फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिजाइन और लुक

    Kawasaki KLX 230 को स्लीक और शानदार डिजाइन के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें हेक्सागोनल हेडलाइट दी गई है। इसके चारों तरफ प्लास्टिक काउल दिए गए हैं। इसमें लंबा फ्रंट फेंडर दिया गया है, जिसकी वजह से इसे ऑफ-रोडिंग ड्राइव करने में राइडर को काफी आराम मिलता है। इसमें स्लिम सीट और ऊपर उठे हुए एग्जॉस्ट दिए गए हैं। इसके अलावा बाइक में डिजिटल LCD डिस्प्ले और स्विचेबल डुअल-चैनल ABS जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

    Kawasaki KLX 230

    इंजन और परफॉर्मेंस

    Kawasaki KLX 230 में 233 cc का सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है। इसमें लगा हुआ इंजन 18.1bhp की पावर और 18.3Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इससे अगर आप लंबा सफर करते हैं तो इसके लिए फ्रंट टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर मोनोशॉक काफी बेहतरीन दिया गया है, जिससे काफी स्मूद हैंडलिंग मिलती है।

    यह भी पढ़ें- Kawasaki की मोटरसाइकिलों पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, Ninja 650 पर 45,000 रुपये की छूट

    ब्रेकिंग सिस्टम

    कावासाकी KLX 230 में काफी बेहतरीन ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है, इसमें फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक दिया गया है। इसमें आगे की तरफ 21-इंच और पीछे की तरफ 18-इंच रियर स्पोक व्हील्स दिए गए हैं। इसमें रोड-बायस्ड टायर्स का इस्तेमाल किया गया है, जो ऑफ-रोड और ऑन-रोड दोनों के लिए काफी बेहतरीन है।

    Kawasaki KLX 230

    कीमत और मुकाबला

    Kawasaki KLX 230 को भारत में 3.30 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया गया है। इसे अगले महीने होने जा रही भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 में भी पेश किया जाएगा। वहीं, उसके बाद से इसकी डिलिवरी भी शुरू किया जा सकता है। भारतीय बाजार में कावासाकी की यह मोटरसाइकिल Hero Xpulse 200 4V को टक्कर देते हुए दिखाई देगी।

    यह भी पढ़ें- Kawasaki Ninja 1100SX भारत में हुई लॉन्च, एडवांस फीचर्स समेत पावरफुल इंजन से है लैस