January 2025 में Jeep की SUVs पर लाखों रुपये के Discount Offers, Compass से लेकर Grand Cherokee पर मिलेगी छूट
Jeep Discount Offers in January 2025 एसयूवी निर्माता Jeep की ओर से नए साल 2025 में भी अपनी एसयूवी पर बेहतरीन डिस्काउंट ऑफर दिए जा रहे हैं। कंपनी की ओर से ऑफर की जाने वाली Jeep Compass Meridian Grand Cherokee पर लाखों रुपये बचाए जा सकते हैं। कंपनी की ओर से इस महीने किस एसयूवी पर कितना Discount Offer दिया जा रहा है। आइए जानते हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप नए साल में एक दमदार एसयूवी खरीदने पर विचार कर रहे हैं तो अमेरिकी एसयूवी निर्माता Jeep की ओर से January 2025 में अपनी एसयूवी पर लाखों रुपये के Discount Offers दिए जा रहे हैं। कंपनी की ओर से इस महीने में किस एसयूवी पर कितना Discount Offer किया जा रहा है। हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं।
Jeep Grand Cherokee पर मिलेगा ये Discount Offer
जीप की ओर से भारतीय बाजार में बेहद दमदार इंजन और फीचर्स के साथ Jeep Grand Cherokee को ऑफर किया जाता है। कंपनी की ओर से इस गाड़ी पर January 2025 के दौरान बेहतरीन Discount Offer दिया जा रहा है। जीप की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक अगर इस महीने में इस एसयूवी को खरीदा जाता है तो तीन लाख रुपये तक बचाए जा सकते हैं। इसके साथ ही Jeep Wave Exclusive Ownership Programme का एक्सेस भी मिलेगा।
यह भी पढ़ें- Jeep और Citroen की कारों को भी खरीदना हो जाएगा महंगा, नए साल से होगी कीमतों में कितनी बढ़ोतरी, पढ़ें खबर
Jeep Meridian पर भी मिल रहा ऑफर
जीप की सात सीटों वाली एसयूवी Jeep Meridian को भी इस महीने खरीदना फायदेमंद साबित हो सकता है। कंपनी की ओर से इस एसयूवी को इस महीने में खरीदने पर 2.60 लाख रुपये के ऑफर्स दिए जा रहे हैं।
Jeep Compass पर भी मिलेगा डिस्काउंट
जीप की ओर से भारतीय बाजार में सबसे सस्ती एसयूवी के तौर पर Jeep Compass को ऑफर किया जाता है। अगर आप इस महीने जीप की इस सस्ती एसयूवी को खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपको 3.20 लाख रुपये तक का फायदा मिल सकता है।
मिलेंगे Corporate Offers
इस महीने जीप की ओर से अपनी एसयूवी पर कॉर्पोरेट ऑफर्स को भी दिया जा रहा है। जिसके तहत कुछ चुनिंदा कॉर्पारेट्स को Jeep Compass और Jeep Meridian पर खासतौर पर 1.4 और 1.85 लाख रुपये तक के बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं। ये ऑफर्स साल 2024 की बनी और बची हुई यूनिट्स पर दिया जा रहा है।
शहर, शोरूम पर हो सकता है अंतर
कंपनी की ओर से इन डिस्काउंट ऑफर्स की जानकारी अपनी बेवसाइट पर दी गई है। लेकिन शहर और शोरूम के मुताबिक इन पर डिस्काउंट और ऑफर्स अलग अलग भी हो सकते हैं। कई बार डीलर्स के पास किसी खास गाड़ी की इनवेंटरी ज्यादा होती है जिस कारण डीलर्स इनवेंटरी खत्म करने के लिए उस गाड़ी पर ज्यादा ऑफर्स दे देते हैं। इसलिए कोशिश करें कि अपने नजदीकी शोरूम पर जाकर Discount Offers की पूरी जानकारी हासिल करें और उसके बाद किसी गाड़ी को बुक करवाएं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।