Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नए साल 2025 में Honda Cars पर बंपर ऑफर, गाड़ियों पर 90 हजार रुपये तक डिस्काउंट

    नए साल 2025 के अवसर पर Honda Cars अपनी गाड़ियों पर बड़ा डिस्काउंट ऑफर लेकर आई है। ऑटोमेकर जनवरी 2025 में अपनी कारों पर 90 हजार रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर दे रही है। इसके साथ ही कंपनी ने साल 2025 में अपने वारंटी पैकेज को भी जारी रखा है। जिसके तहत ग्राहकों को 7 साल/असीमित किलोमीटर तक की वारंटी एक्सटेंशन मिलेगी।

    By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Thu, 02 Jan 2025 03:30 PM (IST)
    Hero Image
    जनवरी 2025 में Honda Cars पर डिस्काउंट ऑफर की डिटेल।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। नए साल 2025 के शुरुआत के साथ ही Honda Cars ने जनवरी 2025 के लिए अपने नए ऑफर को पेश किया है। नए साल में होंडा Elevate, पांचवीं जनरेशन की Honda City और City Hybrid शामिल है। होंडा की दूसरी और तीसरी जनरेशन अमेज पर जनवरी में किसी तरह का ऑफर नहीं दिया जा रहा है। हालांकि, कंपनी ने नए और मौजूदा ग्राहकों के लिए अपने बेहरतीन वारंटी पैकेज को जारी रखा है। इसके तहत खरीदारों को 7 साल/असीमित किलोमीटर तक की वारंटी एक्सटेंशन दी जा रही है। यह प्लान Honda Elevate, City, City Hybrid, Amaze और WR-V के सभी पेट्रोल वेरिएंट पर मिल रहा है। आइए जानते हैं कि Honda Cars जनवरी 2025 में अपनी गाड़ियों पर कितना डिस्काउंट ऑफर कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Honda Elevate

    Honda Elevate

    • जनवरी 2025 में होंडा एलिवेट में 86,100 रुपये तक का कुल डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। यह ऑफर इसके एपेक्स एडिशन पर लागू नहीं है।
    • इसके अलावा, एसयूवी के Apex Edition पर 45,000 रुपये तक के कम का डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है।
    • भारत में Honda Elevate की एक्स-शोरूम कीमत 11.69 लाख रुपये से 16.71 लाख रुपये के बीच है।

    Honda City Hybrid

    Honda City Hybrid

    • होंडा होंडा सिटी हाइब्रिड के सभी वेरिएंट पर 90,000 रुपये तक का कुल डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है।
    • Honda City Hybrid भारत में 19 लाख रुपये से 20.55 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में आती है।

    Fifth-Gen Honda City

    Fifth-Gen Honda City

    • होंडा सिटी की पांचवी जनरेशन के सभी वेरिएंट पर कंपनी 73,300 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर दे रही है।
    • होंडा की कॉम्पैक्ट सेडान की एक्स-शोरूम कीमत  11.82 लाख रुपये से लेकर 16.35 लाख रुपये के बीच है।

    नोट- ऊपर बताई गई सभी डिस्काउंट ऑफर राज्य और शहर के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है। छूट से संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं। वहीं, ऊपर बताई गई गाड़ियों की कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली के मुताबिक है। वहीं, होंडा कार्स पर मिल रहे सभी ऑफर्स जनवरी 2025 के अंत तक वैध हैं।

    यह भी पढ़ें- Hyundai Creta EV का एक्‍सटीरियर होगा बेहतरीन, लॉन्‍च से पहले मिली कई फीचर्स और रेंज की जानकारी