Hyundai Creta EV का एक्सटीरियर होगा बेहतरीन, लॉन्च से पहले मिली कई फीचर्स और रेंज की जानकारी
साउथ कोरियाई वाहन निर्माता Hyundai की ओर से भारतीय बाजार में जल्द ही मास सेगमेंट में Hyundai Creta EV को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी की ओर से इसके लॉन्च से पहले ही डिजाइन और एक्सटीरियर को सार्वजनिक दिया है। Creta EV का एक्सटीरियर कैसा होगा और इसमें किस तरह के फीचर्स को दिया जाएगा। कितनी रेंज एसयूवी में मिलेगी। आइए जानते हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। साउथ कोरियाई वाहन निर्माता Hyundai की ओर से जल्द ही Hyundai Creta EV को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च से पहले ही कंपनी ने इसके एक्सटीरियर की जानकारी सार्वजनिक कर दी है। कंपनी से मिली जानकारी के मुताबिक इसके एक्सटीरियर में किस तरह के फीचर्स को दिया जाएगा। किस तरह का डिजाइन से दिया गया है। कितनी क्षमता की बैटरी के साथ एसयूवी को लाया जाएगा। कब तक इसे लॉन्च किया जाएगा। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
Hyundai Creta EV का एक्सटीरियर हुआ सार्वजनिक
हुंडई की ओर से भारत में जल्द ही Hyundai Creta EV को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी की ओर से इसके लॉन्च से पहले एक्सटीरियर को सार्वजनिक कर दिया है। जिसके साथ इसके कई फीचर्स की जानकारी भी मिल रही है। कंपनी की ओर से इसके बैटरी पैक और रेंज की जानकारी को भी सार्वजनिक किया गया है।
यह भी पढ़ें- January 2025 में लॉन्च होगी Hyundai Creta EV, सोशल मीडिया पर जारी हुआ पहला टीजर
Hyundai Creta EV design
Hyundai Creta EV का डिजाइन इसके ICE वर्जन की तरह ही रखा गया है। लेकिन इसके फ्रंट में ग्रिल में बदलाव किया गया है और ब्लैंक्ड ऑफ ग्रिल का उपयोग किया गया है। वहीं रियर में भी एसयूवी का डिजाइन इसके आईसीई वर्जन की तरह ही रखा गया है।
कैसे हैं फीचर्स
Creta Electric के एक्सटीरियर के फीचर्स की जानकारी सामने आ गई है। जारी की गई फोटो के मुताबिक इसमें भी कनेक्टिड एलईडी डीआरएल, एलईडी लाइट्स, एलईडी टेल लाइट्स, रूफ रेल, नए डिजाइन वाले 17 इंच के अलॉय व्हील्स, ड्यू्ल टोन पेंट स्कीम को दिया गया है। इसके अलावा में इस 360 डिग्री कैमरा, ADAS, छह एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, हिल असिस्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल, डिजिटल की, आई-पैडल तकनीक, शिफ्ट बाय वायर सिस्टम जैसे कई फीचर्स को दिया जाएगा। इनके साथ ही इसमें V2L फीचर को भी दिया गया है जिससे यह एक पोर्टेबल पावर सोर्स की तरह भी काम करेगी।
कितनी दमदार बैटरी और रेंज
कंपनी की ओर से इसमें बैटरी के दो विकल्प दिए गए हैं। जिसमें 42 KWh की क्षमता की बैटरी से इसे 390 किलोमीटर की रेंज मिलेगी और 51.4 kWh की क्षमता वाली बैटरी से इसे सिंगल चार्ज में 473 किलोमीटर की रेंज (Creta EV Range) मिलेगी। इसमें लगी मोटर से इसे 7.9 सेकेंड में ही 0-100 किलोमीटर की स्पीड मिलेगी। इसकी बैटरी को डीसी चार्जर से 58 मिनट में 10 से 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकेगा। वहीं 11kW के वॉल बॉक्स चार्जर से 10 से 100 फीसदी चार्ज करने में चार घंटे का समय लगेगा।
कितने मिलेंगे वेरिएंट
हुंडई के मुताबिक Creta EV को चार वेरिएंट के साथ ऑफर किया जाएगा। जिसमें Executive, Smart, Premium और Excellence के विकल्प मिलेंगे। इसमें आठ मोनोटोन और दो ड्यूल टोन पेंट स्कीम के विकल्प को भी दिया जाएगा। जिसमें तीन मैट रंगों का विकल्प (Creta EV launch updates) भी होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।